जीत तो छोड़िए मैनचेस्टर में 35 साल से जारी है शतक का सूखा, जानिए आखिरी बार किसने ठोकी थी सेंचुरी

जीत तो छोड़िए मैनचेस्टर में 35 साल से जारी है शतक का सूखा, जानिए आखिरी बार किसने ठोकी थी सेंचुरी

4 months ago | 5 Views

मैनचेस्टर का मैदान भारत को उतना रास नहीं आता है। टीम इंडिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आधा दर्जन से ज्यादा मुकाबले खेले हैं, लेकिन टीम एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। हालांकि, 8 बल्लेबाजों ने इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में शतक जरूर जड़ा है, लेकिन शतकों का सूखा भी इस मैदान पर अब लंबा हो चुका है। आखिरी बार किसी भारतीय बल्लेबाज ने यहां साल 1990 में टेस्ट मैच में शतक ठोका था। इस मैदान पर आखिरी टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर थे, जिन्होंने 9 अगस्त 1990 को 119 रन बनाए थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का ये पहला शतक था, जबकि इस मैदान पर टीम इंडिया की ओर से ये आखिरी टेस्ट शतक था। हालांकि, इसके बाद सिर्फ एक ही मुकाबला भारत ने इस मैदान पर खेला, लेकिन उस मैच में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका। आजादी से पहले 2 और 1947 के बाद कुल सात मुकाबले इस मैदान पर भारतीय टीम ने खेले। इनमें से 4 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मैचों का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला।

IND vs ENG: 35 साल बाद मैनचेस्टर में धमाका करेंगे भारतीय बल्लेबाज, ये  खिलाड़ी था आखिरी

मैनचेस्टर में सचिन तेंदुलकर से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी शतक जड़ा था, जो इसी मैच की पहली पारी में आया था। वहीं, सचिन ने दूसरी पारी में शतक ठोका था। इसके अलावा 1982 में संदीप पाटिल ने, 1974 में सुनील गावस्कर ने, 1959 में अब्बास अली बैग ने, उसी मैच में पॉली उमरीगर ने शतक जड़ा था। वहीं, आजादी से पहले 1936 में विजय मर्चेंट ने मुश्ताक अली ने शतकीय पारी मैनचेस्टर में खेली। 1990 के बाद भारत ने इस मैदान पर 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में टेस्ट मैच खेला था। उस मैच में पारी और 54 रनों के अंतर से टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: हर मैच और हर परिस्थिति अलग, वर्ल्ड कप के लिए नए सिरे से करनी होगी शुरुआत: हरमनप्रीत कौर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More