हर मैच और हर परिस्थिति अलग, वर्ल्ड कप के लिए नए सिरे से करनी होगी शुरुआत: हरमनप्रीत कौर

हर मैच और हर परिस्थिति अलग, वर्ल्ड कप के लिए नए सिरे से करनी होगी शुरुआत: हरमनप्रीत कौर

4 months ago | 5 Views

वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला में जीत से आत्मविश्वास बढ़ा होगा। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर का कहना है कि उनकी टीम को स्वदेश लौटने पर इस वैश्विक प्रतियोगिता के लिए नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।

हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जमाया। उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को 13 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली। इससे पहले उसने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 3-2 से जीत हासिल की थी।

भारत अब 14 सितंबर से घरेलू मैदान पर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। इसके बाद 30 सितंबर से दो नवंबर तक भारत और श्रीलंका में महिला वनडे विश्व कप खेला जाएगा।

we Will Have To Start Afresh For Womens World Cup', Said Harmanpreet After  Winning Odi Series Vs England - Amar Ujala Hindi News Live - World Cup:'विश्व  कप के लिए नए सिरे

तीसरे मैच और श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई हरमनप्रीत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर मैच और हर परिस्थिति अलग होती है। आज परिस्थितियां बिल्कुल भिन्न थीं, पिच भी अलग थी, माहौल भी अलग था। लेकिन घरेलू मैदान पर परिस्थितियां भिन्न होंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आपको जीत मिलती है तो आपकी मानसिकता सकारात्मक हो जाती है। इस तरह की चीज आपको अच्छी स्थिति में रखती हैं।’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘लेकिन जब भी आप अगला मैच खेल रहे हों, तो आपको हमेशा पहली गेंद से ही शुरुआत करनी होती है और मुझे लगता है कि इस श्रृंखला से निश्चित रूप से हमारा मनोबल बढ़ेगा। लेकिन जब हम स्वदेश लौटेंगे तो हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।’

भारतीय कप्तान ने इस जीत का श्रेय टीम की कड़ी मेहनत को दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम पिछले कई वर्षों से कड़ी मेहनत कर रही है जिसका असर अब परिणाम में नजर आ रहा है। मुझे वास्तव में बहुत खुशी है कि हमारे खिलाड़ी आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वे सकारात्मक सोच के साथ आगे आ रही हैं तथा अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रही हैं।’’

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘तन्वी द ग्रेट’, अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ शेयर कीं तस्वीरें
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More