केएल राहुल करेंगे ओपनिंग, शुभमन गिल नंबर…रॉबिन उथप्पा ने चुनी इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI

केएल राहुल करेंगे ओपनिंग, शुभमन गिल नंबर…रॉबिन उथप्पा ने चुनी इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI

5 months ago | 5 Views

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट रॉबिन उथप्पा ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI का चयन किया है। भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद यह भारत का पहला टेस्ट होगा, ऐसे में प्लेइंग XI चुनना गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल के लिए बड़ा टास्क होगा। रॉबिन उथप्पा ने अपनी प्लेइंग XI में यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल को चुना है। वहीं शुभमन गिल को नंबर-3 पर ही रखा है। विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर करुण नायर को रखा है और जसप्रीत बुमराह के साथ दो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है।

स्टार स्पोर्ट्स के गेम प्लान शो में रॉबिन उथप्पा ने कहा, "मेरे लिए, मैं टॉप पर ही मजबूत शुरुआत करना चाहता हूं और मैं चाहूंगा कि केएल राहुल वहां ओपनिंग करें। जिस तरह की सफलता उन्होंने वहां हासिल की है, जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की है और जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड में अतीत में बल्लेबाजी की है, उससे भारत के लिए उन्हें ओपनिंग के लिए लाना अच्छा संकेत है।"


नंबर 3 पर, मैं साई सुदर्शन जैसे किसी खिलाड़ी को देखना पसंद करूंगा क्योंकि वह तकनीकी रूप से कितने सही हैं और उनमें जो क्षमता है, वह हमें लगता है और विश्वास है कि वह टेस्ट क्रिकेट में कर सकते हैं और हासिल कर सकते हैं। नंबर 4, निश्चित रूप से शुभमन गिल।

मेरा नंबर 5 करुण नायर होगा क्योंकि आपको वहां थोड़ा अनुभव चाहिए। नंबर 6 - ऋषभ पंत, मुझे नंबर 6 पर वह पसंद है। मुझे लगता है कि यह उनकी पसंदीदा जगह है। नंबर 7 पर, मैं नितीश कुमार रेड्डी को रखूंगा क्योंकि वह एक उचित तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, आपका चौथा तेज गेंदबाजी विकल्प।

मैं जडेजा को रखूंगा। फिर से, गहराई बढ़ी है, रन बनाए हैं और इंग्लैंड में भी टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं। इसलिए मैं उन्हें नंबर 8 पर रखूंगा।

मुझे लगता है कि सिराज उस भूमिका में खेलेंगे। हालांकि सिराज को और अधिक अनुशासित होना होगा। एक बदलाव, आप प्रसिद्ध कृष्णा को देखना पसंद करेंगे और नीतीश कुमार रेड्डी फिर से तेज गेंदबाजों का साथ देंगे।"

ये भी पढ़ें: कगिसो रबाडा का WTC फाइनल में कहर, इस मामले में निकले जसप्रीत बुमराह से भी आगे

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# केएल राहुल     # शुबमन गिल     # रॉबिन उथप्पा    

trending

View More