कगिसो रबाडा का WTC फाइनल में कहर, इस मामले में निकले जसप्रीत बुमराह से भी आगे

कगिसो रबाडा का WTC फाइनल में कहर, इस मामले में निकले जसप्रीत बुमराह से भी आगे

5 months ago | 5 Views

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत धाकड़ रही। पहले 10 ओवरों में ही कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी कर दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए और जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 64 गेंदबाजों ने 50 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं, लेकिन सिर्फ 2 ही गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 40 से कम का है, जिसमें कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 12 टेस्ट मैचों में 39.9 की औसत के साथ 64 विकेट चटकाए हैं।

वहीं कगिसो रबाडा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में 38.8 के स्ट्राइक रेट के साथ 51 विकेट हो गए हैं।

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर – रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन के साथ स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं।

साउथ अफ्रीका की नजरें पहले WTC खिताब पर होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार चैंपियन बन इतिहास रचना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया ने 2023 WTC फाइनल में भारत को हराया था।

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग XI): एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेट कीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में भारत की वो पहली टेस्ट जीत और दिलीप वेंगसरकर का ऐसा रिकॉर्ड जो 39 साल से कोई तोड़ नहीं पाया

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# कगिसो रबाडा     # जसप्रित बुमरा     # WTC    

trending

View More