जसप्रीत बुमराह का जलवा बरकरार, दो शतक लगा ऋषभ पंत ने हासिल की करियर बेस्ट रेटिंग

जसप्रीत बुमराह का जलवा बरकरार, दो शतक लगा ऋषभ पंत ने हासिल की करियर बेस्ट रेटिंग

5 months ago | 5 Views

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में बुधवार को एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दो शतक लगाए। टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने पंत के करियर के अब सर्वश्रेष्ठ 801 रेटिंग अंक हैं। वह शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड के जो रूट से सिर्फ 88 अंक पीछे हैं। ऋषभ पंत ने जुलाई 2022 में करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की थी।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बरकरार हैं और बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष भारतीय है। कप्तान शुभमन गिल एक स्थान के नुकसान से 21वें पायदान पर हैं। भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में 28 और नाबाद 53 रन की पारी खेलने वाले रूट ने दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के अपने हमवतन हैरी ब्रूक पर 15 अंक की बढ़त बना रखी है।

ICC Mens Test Batter Rankings Jasprit Bumrah remains at the top Rishabh Pant  achieve career best rating जसप्रीत बुमराह का जलवा बरकरार, दो शतक लगा ऋषभ  पंत ने हासिल की करियर बेस्ट

बेन डकेट को हुआ फायदा

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 149 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह 907 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर कायम हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे।

दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। जोश हेजलवुड एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली को पछाड़ा। इस बीच भारत के रविंद्र जडेजा भी टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स भी एक स्थान के सुधार के साथ इसी सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के बाद 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG : एजबेस्टन टेस्ट में बांह पर काली पट्टी बांधे क्यों दिखे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीत बुमराह     # सुनील गावस्कर    

trending

View More