IND vs ENG : एजबेस्टन टेस्ट में बांह पर काली पट्टी बांधे क्यों दिखे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी?
5 months ago | 5 Views
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में दूसरा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। खेल के दौरान भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बाजुओं पर काली पट्टी बंधी दिख रही है। ऐसा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वेन लार्किंस के सम्मान में किया गया है जिनका 28 जून 2025 को 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
कौन थे वेन लार्किंस?
वेन लार्किंस दाहिने हाथ से बल्लेबाज थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 1979 से 1991 के बीच वनडे और टेस्ट खेले थे। उन्होंने 13 टेस्ट में 3 अर्धशतकों की मदद से 493 रन बनाए थे। उन्होंने 25 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें 591 रन बनाए थे। वनडे में उनके नाम 1 शतक भी है।
वेन लार्किंस घरेलू क्रिकेट में इंग्लैंड के बहुत बड़े नाम थे। वह नॉर्थम्पटशर, डरहम और बेडफोर्डशर की तरफ से खेले थे। लार्किंस ने 482 फर्स्ट क्लास मैच में 27142 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 59 शतक और 116 अर्धशतक जड़े थे। इसी तरह 485 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 13594 रन बनाए। लिस्ट ए में उनके नाम 26 शतक और 66 अर्धशतक शामिल थे।

एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने किए 3 बदलाव
एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने 3 बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उनकी जगह पर आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। बोलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को जगह दी गई है। लीड्स टेस्ट में डेब्यू करने वाले साईं सुदर्शन एजबेस्टन में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में रखा गया है।
5 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला भारत हार चुका है। उसकी कोशिश दूसरा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड को बढ़त से रोकने की होगी। हालांकि एजबेस्टन भारत के लिए इंग्लैंड का अब तक अभेद्य किला रहा है। यहां दोनों देशों के बीच इससे पहले 8 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 7 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है।
ये भी पढ़ें: बर्मिंघम टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे बुमराह? कप्तान गिल ने बताया कारण, भारतीय XI में 3 बदलाव
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जसप्रीत बुमराह # सुनील गावस्कर




