जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट, सामने आई बड़ी 'मेडिकल' रिपोर्ट
4 months ago | 5 Views
टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने भले ही मंगलवार को ये बात कही हो कि जसप्रीत बुमराह फिट हैं और वे इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन असल में सच्चाई कुछ और है। जसप्रीत बुमराह फिट तो हैं और उपलब्ध भी हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे। चौथे टेस्ट मैच की एक ही पारी में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की हो, लेकिन वे पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। टीम मैनेजमेंट को ये संदेश मिल चुका है कि बुमराह को आखिरी मैच में रेस्ट देना है।
ईएसपीएनक्रिकंफो के मुताबिक, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को बताया है कि यह फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और दीर्घकालिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह पूरी तरह से हैरान करने वाले फैसला नहीं है, क्योंकि मेडिकल टीम ने बुमराह, भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के साथ मिलकर तय किया था कि वह इंग्लैंड दौरे पर पांच में से केवल 3 टेस्ट मैच ही खेलेंगे। बुमराह ने तीन टेस्ट खेल लिए हैं, जिनमें से दो टेस्ट वे लगातार खेले हैं और इसका असर उनकी बॉलिंग स्पीड पर दिखा।
लीड्स के हेडिंग्ले में वे पहले टेस्ट में मैदान पर उतरे, जबकि एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में बाहर रहे। पहला टेस्ट भारत हारा था और दूसरा टेस्ट भारत जीता था। इसके बाद लंदन के लॉर्ड्स में बुमराह ने वापसी की, लेकिन उस मैच में भी भारत हारा। इसके बाद मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह उतारा गया, क्योंकि सीरीज दांव पर थी। भारत ने इस मैच को ड्रॉ कराया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक ही पारी में गेंदबाजी की, क्योंकि दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी नहीं आई। बुमराह ने 33 ओवर फेंके और बहुत कम गेंद उनकी 140+ kmph की स्पीड की रहीं।
बुमराह ने चौथे टेस्ट के चौथे दिन की सुबह के बाद गेंदबाजी नहीं की। ऐसे में कहा जा रहा था कि 31 जुलाई से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में भी उनको खिलाया जा सकता है, क्योंकि भारतीय टीम सीरीज को बराबर करने लिए अपने प्रमुख हथियार का इस्तेमाल करना चाहती है, लेकिन वर्कलोड और उनकी इंजरी पास्ट को देखते हुए उनका रेस्ट करना ही सही है। लगातार दो टेस्ट मैच खेलने पर भी पिच और वर्कलोड के कारण उनकी स्पीड कम रही। दो विकेट ही उनको 33 ओवर में मिले। पहली बार उन्होंने इतनी लंबी गेंदबाजी एक पारी में की और 100 रन से ज्यादा खर्च भी किए।
अब सवाल है कि अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह किसे मौका दिया जाए? इसका सीधा सा जवाब है कि आप आकाश दीप को फिर से प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह शामिल कर सकते हैं, जो चोट के कारण चौथे टेस्ट में नहीं खेले थे। आकाश दीप इंग्लैंड में इस सीरीज में कुछ मैच खेल चुके हैं तो उनके लिए रिदम को वापस पाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी, क्योंकि ओवल में हरा विकेट मिलने वाला है। लॉर्ड्स में आकाश दीप की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन एजबेस्टन में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी।




