क्रिस गेल का टूटा रिकॉर्ड; रोवमैन पॉवेल बने WI के लिए सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
4 months ago | 5 Views
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे T20I में 22 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेल क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। पॉवेल ने अपने T20I करियर में 99 मैच खेले हैं जिसमें 25.66 की औसत के साथ उन्होंने 1925 रन बनाए हैं। वहीं क्रिस गेल ने अपने T20I करियर में खेले 79 मैचों में 1899 रन बनाए थे। गेल अब लिस्ट में तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं।
निकोलस पूरन नंबर-1
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में 2275 रनों के साथ पहले पायदान पर हैं। पूरन वेस्टइंडीज के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 100 से अधिक T20I मैच खेले हैं। वह वेस्टइंडीज के लिए इस फॉर्मेट में 2000 से अधिक रन बनाने वाले भी एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह रन 106 मैचों में 26.14 की औसत के साथ बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले खिलाड़ी-
निकोलस पूरन- 2275
रोवमैन पॉवेल- 1925
क्रिस गेल- 1899
एविन लुईस- 1782
ब्रेडन किंग- 1648

ऑस्ट्रेलिया से चौथा T20I भी हारा वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T20I सेंट किट्स में खेला गया। जहां मेजबानों को कंगारुओं के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 5 मैच की इस सीरीज में यह वेस्टइंडीज की लगातार चौथी हार है। सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें अब पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर होगी।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। हालांकि उनके गेंदबाज इसे डिफेंड नहीं कर पाए। जोश इंग्लिस और कैमरून ग्रीन के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर को 3 विकेट और 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: टीम शुभमन गिल की है गौतम गंभीर की नहीं, प्लेइंग XI चुनना कप्तान का काम; सुनील गावस्कर ने रखी अपनी रायGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




