जडेजा, बुमराह, पंत या गिल...इंग्लैंड दौरे पर सबसे अनुभवी खिलाड़ी कौन? किसी एक ने भी नहीं खेले 100 टेस्ट
5 months ago | 5 Views
भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस टूर पर टीम इंडिया को 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम एकदम युवा नजर आ रही है। कप्तानी की जिम्मेदारी 25 साल के शुभमन गिल के कंधों पर डाली गई है, वहीं उप-कप्तान 27 वर्षीय ऋषभ पंत होंगे। भारत को इस टूर पर अनुभवी खिलाड़ियों की कमी जरूर खलने वाली है क्योंकि 18 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में कोई ऐसा प्लेयर नहीं है जिसे 100 टेस्ट मैच का अनुभव हो। जी हां, यहां तक कोच गौतम गंभीर ने भी अपने करियर में 58 ही टेस्ट मैच खेले हैं।
अगर बात मैचों के हिसाब से भारतीय खिलाड़ियों के अनुभव की करें तो, सिर्फ दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 50 से अधिक मैच खेले हैं। इस लिस्ट में केएल राहुल के साथ रवींद्र जडेजा का नाम शुमार हैं। राहुल ने अभी तक 58 तो जडेजा ने 80 टेस्ट मैच खेले हैं। जडेजा इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
वहीं बात अन्य खिलाड़ियों की करें तो, जसप्रीत बुमराह को 45, ऋषभ पंत को 43, शुभमन गिल को 32 और मोहम्मद सिराज को 36 टेस्ट मैचों का एक्सपीरियंस हैं। दहाई का आंकड़ा छूने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो लिस्ट में यशस्वी जायसवाल (19), शार्दुल ठाकुर (11) और कुलदीप यादव (13) का नाम शामिल हैं, मगर इन तीनों में से किसी ने भी 20 से अधिक मैच नहीं खेले हैं।
18 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में तीन - बी साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और अर्शदीप सिंह- ने अभी तक अपना डेब्यू नहीं किया है जबकि छह अन्य ने 9 या उससे कम टेस्ट मैच खेले हैं।
वहीं इंग्लैंड में इन 18 खिलाड़ियों के स्क्वॉड के अनुभव की बात करें तो यहां भी रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा एक्सपीरियंस हैं।
जडेजा ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 642 रन निकले और इस दौरान उन्होंने 27 विकेट चटकाए। जडेजा के अलावा किसी भारतीय ने इंग्लैंड में 10 या उससे अधिक मैच नहीं खेले हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं जिन्हें इंग्लैंड में 9-9 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रवीन्द्र जड़ेजा # जसप्रित बुमरा




