क्या रजत पाटीदार में है ईगो? गावस्कर ने बताया RCB कैप्टन का सच, बोले- वह सीनियर के पास गया और...
6 months ago | 5 Views
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रजत पाटीदार की दिल खोलकर तारीफ की है। गावस्कर ने कहा कि 32 वर्षीय पाटीदार में कोई ईगो नहीं है क्योंकि वह सीनियर से सलाह-मशविरा करने में बिलकुल नहीं झिझकते। पाटीदार ने आईपीएल 2025 में अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया। उन्होंने आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को खिताब दिलाया। आरसीबी ने 18 सालों में पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। आरसीबी में विराट कोहली, क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं।
आरसीबी ने खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया। हाई प्रेशर वाले मैच में भी पाटीदार ने काफी संयम दिखाया। 75 वर्षीय गावस्कर ने कहा, ''उसकी कप्तानी बेहद प्रभावशाली रही। कई बार जब आपकी टीम में इतने सारे सुपरस्टार खिलाड़ी होते हैं तो आपके मन में थोड़ी हिचकिचाहट होती है कि क्या आप उन्हें मैनेज कर पाएंगे। हालांकि, जिस तरह से उसने टीम को डेवलप किया और सुपरस्टार्स से सपोर्ट हासिल किया, उससे पता चलता है कि उसमें नेतृत्व के गुण हैं।"
![]()
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, ''पाटीदार में कोई ईगो नहीं। वह सीनियर खिलाड़ियों के पास जा रहा था और उनसे चर्चा कर रहा था कि क्या करने की जरूरत है। जिस तरह से वह पूछ रहा था, उससे यह स्पष्ट था कि उसमें कोई अहंकार नहीं। एक कप्तान में कभी ईगो नहीं होना चाहिए। उसे वही करना चाहिए जो टीम के लिए अच्छा हो और उसने बिल्कुल वैसा ही किया।" कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में पाटीदार की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद भी आरसीबी कप्तान की प्रशंसा की।
कोहली ने कहा, ''रजत पाटीदार ने मोर्चे से अगुवाई की। उसका शांतचित्त रवैया, गेंदबाजी बदलाव सब कुछ शानदार था।'' उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कहा, ''हार्टब्रेक कॉर्नर, अब और नहीं। क्या शानदार बदलाव। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर टीम में आने से लेकर आईपीएल विजेता कप्तान तक।''
ये भी पढ़ें: लोगों ने मजाक बनाया...कोहली का नहीं देखा होगा ये रौद्र रूप, ट्रॉफी जीतने के बाद आलोचकों पर गरजे
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




