IND vs ENG Pitch Report: लॉर्ड्स की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? टॉस जीतकर क्या फैसला लेना चाहेंगे शुभमन गिल

IND vs ENG Pitch Report: लॉर्ड्स की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? टॉस जीतकर क्या फैसला लेना चाहेंगे शुभमन गिल

4 months ago | 5 Views

India vs England Pitch Report- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 10 जुलाई से ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच को अपने नाम कर दोनों टीमों की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है, इंग्लैंड ने पहला टेस्ट लीड्स में जीता था। इंग्लैंड के बाकी मैदानों की तरह यहां भी भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, मगर पिछले तीन दौरों में से 2 बार भारत यहां तिरंगा लहराने में कामयाब रहा है। वहीं सीरीज का पिछला मैच जीतने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा ब्रिगेड का मनोबल बढ़ा हुआ होगा। आईए एक नजर IND vs ENG तीसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट पर भी डाल लेते हैं-

IND vs ENG Pitch Report Lords Test

लॉर्ड्स से जो पिच की तस्वीरें सामने आ रही है उसे देखकर तो तेज गेंदबाज काफी खुश होंगे। दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद उम्मीद थी कि लॉर्ड्स की पिच पर खूब खास रहेगी। हुआ भी ऐसा ही। लॉर्ड्स में एक पैटर्न रहा है, पहले बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऐसा देखने को मिला था। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती जाती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना सही फैसला होगा।

IND vs ENG: लॉर्ड्स के 'स्लोप' में मिलेगा बुमराह का 'होप', पिच को लेकर  गेंदबाजों को रखना है इस बात का ध्यान - ind vs eng lords pitch slope may  travel Indian

लॉर्ड्स में टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड्स व आंकड़े

मैच- 148

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 53 (35.81%)

दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 44 (29.73%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 54 (36.49%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 43 (29.05%)

ड्रॉ- 51 (34.46%)

हाईएस्ट स्कोर- 729/6

लोएस्ट स्कोर- 38

प्रति विकेट औसत रन- 31.02

प्रति ओवर औसत रन- 2.91

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 310

लॉर्ड्स में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड हेड टू हेड

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। यहां खेले 19 मैचों में टीम इंडिया को 12 बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं तीन मैच ही भारत यहां जीत पाया है। हालांकि इन तीन में से दो जीत पिछले कुछ समय में ही आई है। भारत ने 2014 और 2021 में लॉर्ड्स में तिरंगा लहराया था। वहीं पहली जीत भारत को यहां 1986 में नसीब हुई थी।

ये भी पढ़ें: लाफ्टर शेफ्स में ईशा मालवीया ने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक को लगाया गले, देखने लायक था समर्थ का रिएक्शन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More