लाफ्टर शेफ्स में ईशा मालवीया ने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक को लगाया गले, देखने लायक था समर्थ का रिएक्शन

लाफ्टर शेफ्स में ईशा मालवीया ने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक को लगाया गले, देखने लायक था समर्थ का रिएक्शन

4 months ago | 5 Views

कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड' दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। ये शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 'लाफ्टर शेफ्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड सीजन 2' के 50वें एपिसोड के सेलिब्रेशन में धमाल मचाने वाला है। सेमी फाइनल में एक ऐसा मेहमान आने वाला है, जिसे देखकर अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के होश उड़ जाते हैं। आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं। शो पर ईशा मालविया की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। इस दौरान का प्रोमो भी सामने आ चुका है।

ईशा को देख अनकंफर्टेबल नजर आए समर्थ

'लाफ्टर शेफ्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड सीजन 2' के सेमी फाइनल का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि सेट पर कंटेस्टेंट के बीच जमकर हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच शो पर ईशा मालविया की एंट्री होती है। ईशा शो पर आकर काफी खुश नजर आती हैं। लेकिन अभिषेक कुमार ओर समर्थ जुरेल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को देखकर थोड़ा अनकंफर्टेबल नजर आते हैं।

Laughter Chefs 2: ईशा मालवीय के सामने होंगे दोनों EX बॉयफ्रेंड  अभिषेक-समर्थ, खूब होगा ड्रामा | Laughter chefs 2 finale Isha Malviya to  reunite with Exes Abhishek Kumar Samarth Jurel Creates Buzz

ईशा ने अभिषेक को लगाया गले

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि ईशा मालवीय को देखकर अभिषेक कुमार जहां शांत हो जाते हैं, वहीं समर्थ जुरैल भी अपनी एक्स को नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, एल्विश यादव, अली गोनी और कृष्णा अभिषेक मिलकर समर्थ और अभिषेक को चिढ़ाने लगते हैं। आखिरी में ईशा एक-एक करके शो के बाकी कंटेस्टेंट से मिलते हुए उन्हें गले लगती हैं। ऐसे में ईशा ने अभिषेक को भी हग किया, लेकिन समर्थ को उन्होंने देखकर भी इग्नोर किया, जो एक्टर को काफी को अजीब लगा। इस दौरान का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं।

बिग बॉस में नजर आए थे ये तीनों

शो के फिनाले में दिव्यांका त्रिपाठी, ईशा सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी और श्रद्धा आर्या भी नजर आएंगी। बता दें कि बिग बॉस में ईशा मालविया और अभिषेक कुमार की एक साथ एंट्री हुई थी। इस दौरान उनका ब्रेकअप हो चुका था और ईशा, समर्थ जुरैल संग रिश्ते में आ गई थीं। बाद में बिग बॉस के घर में समर्थ की वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है। शो में तीनों के बीच काफी बवाल भी देखने को मिले थे। यही नहीं समर्थ ने अभिषेक पर हाथ भी उठा दिया था। लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि शो खत्म होने के कुछ समय बाद ईशा और समर्थ का भी ब्रेकअप हो गया। अब अभिषेक और समर्थ एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और 'लाफ्टर शेफ्स 2' में उनकी बॉन्डिंग खूब पसंद की जा रही है।

ये भी पढ़ें: 6 बार IVF फेल होने पर छोड़ दी थी मां बनने की उम्मीद, पति विष्णु ने बताया- 10 महीनें आमिर के घर पर रहीं थीं ज्वाला

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# लाफ्टर शेफ्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड सीजन 2     # अभिषेक कुमार    

trending

View More