इंग्लैंड ने अगर बर्मिंघम टेस्ट ड्रॉ कराया तो…वॉन ने बताया भारत को ऐतिहासिक जीत से रोकने का फॉर्मूला

इंग्लैंड ने अगर बर्मिंघम टेस्ट ड्रॉ कराया तो…वॉन ने बताया भारत को ऐतिहासिक जीत से रोकने का फॉर्मूला

5 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बर्मिंघम में भारत को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से रोकने का फॉर्मूला बताया है। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन ड्रॉ के लिए खेलना चाहिए। इंग्लैंड के सामने 608 रनों का असंभव सा लक्ष्य है। इंग्लैंड ने चौथे दिन स्टंप्स तक 72 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए थे। मेजबान टीम को रविवार आखिरी दिन जीत के लिए 536 रन जबकि भारत को सात विकेट की जरूरत है। भारत ने बर्मिंघम में कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है।

स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड टेस्ट टीम चौथी पारी में बड़े स्कोर चेज करने से घबराती नहीं है। हालांकि, वॉन ने इंग्लैंड को बर्मिंघम टेस्ट के पांचवें दिन अपनी आक्रामक 'बैजबॉल' रणनीति को त्यागने की सलाह दी है क्योंकि चौथी पारी में असंभव लक्ष्य का पीछा करना है। वॉर्न ने कहा कि अगर इंग्लैंड ने बर्मिंघम टेस्ट ड्रॉ कराया तो यह लीड्स में पहले टेस्ट में मिली जीत से बेहतर होगा। इंग्लैंड ने लीड्स में 371 रनों का टारगेट चेज करने के बाद पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।

IND vs ENG Harry Brook was hungry to get a Century against India in Birmingham  Test Says If I had not got out बर्मिंघम टेस्ट: भारत के खिलाफ इस काम के लिए

वॉन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा, "बैजबॉल के सामने रविवार को सबसे बड़ा सवाल होगा कि क्या टीम और खिलाड़ी अपनी स्वाभाविक प्रवृत्ति के बिल्कुल विपरीत खेलेंगे? आपको वही हासिल करना होगा जो सबसे अच्छा हो। और इस समय जो सबसे अच्छी चीज है, वो ड्रॉ है ।" वॉन ने बताया कि स्टोक्स के नेतृत्व में 34 टेस्ट में इंग्लैंड ने सिर्फ एक बार ड्रॉ खेला है जबकि 21 मैच जीते और 12 हारे। उन्होंने कहा कि बताया कि प्रमुख सीरीज में सफल होने के लिए खासकर भारत या ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ, इंग्लैंड को अपना माइंडसेट बदलना होगा।

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "अगर आप भारत जैसी टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की बड़ी सीरीज जीतना चाहते हैं और ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि यहमाइंडसेट रखना असंभव है कि हम सिर्फ जीतें। हम ड्रॉ के लिए नहीं खेलते हैं। इस स्थिति में इंग्लैंड के लिए ड्रॉ अच्छा ऑप्श है। और मुझे उम्मीद है कि उन्हें और अधिक सफलता मिलेगी। अगर वे यहां से मैच ड्रॉ कराते सकते हैं तो यह पिछले हफ्ते की जीत से लगभग बेहतर है क्योंकि यह पूरी तरह से उनके स्वाभाव के खिलाफ है।"

ये भी पढ़ें: बर्मिंघम टेस्ट: भारत के खिलाफ इस काम के लिए बेताब थे हैरी ब्रूक, बोले- अगर मैं आउट नहीं होता तो…

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More