बर्मिंघम टेस्ट: भारत के खिलाफ इस काम के लिए बेताब थे हैरी ब्रूक, बोले- अगर मैं आउट नहीं होता तो…
5 months ago | 5 Views
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कहा कि वह भारत के खिलाफ बर्मिंघम में चल रहे दूसरे टेस्ट में शतक बनाने के लिए बेताब थे , क्योंकि लीड्स में पहले मैच में अपनी टीम की पांच विकेट की जीत के दौरान वह दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे। दूसरे टेस्ट मैच में भारत के पहली पारी के 587 रन के जवाब में जब इंग्लैंड की टीम 84 रन पर पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, तब ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (184) ने 303 रन की साझेदारी करके उसे संकट से उबारा।
ब्रूक ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पहले टेस्ट की दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाया था और इसलिए मैं अच्छी शुरुआत करना चाहता था।’’ इंग्लैंड का यह युवा बल्लेबाज पहले टेस्ट की पहली पारी में 99 रन पर आउट होने के बाद शतक से चूक गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज निश्चित रूप से शतक बनाने के लिए बेताब था। जाहिर है कि खेल की स्थिति को देखते हुए हम पीछे थे और स्मज (स्मिथ) के साथ मिलकर लय को अपने पक्ष में लाने का प्रयास करते हुए बड़ी साझेदारी निभाकर अच्छा लगा।’’

मैच में अब भी भारत का पलड़ा भारी है। उसने पहली पारी में 180 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं, तथा उसकी कुल बढ़त 244 रन की हो गई है। ब्रूक ने कहा, ‘‘हम अभी वापसी करने में सक्षम हैं और उम्मीद है कि हम इसमें सफल रहेंगे। अगर मैं आउट नहीं होता तो स्थिति अच्छी होती लेकिन हमने पहले टेस्ट मैच में देखा की स्थिति किस तरह से बदल जाती है।’’
ये भी पढ़ें: कैच लपकने के लिए कमिंस ने नहीं की चोट की परवाह, जमीन पर रगड़ते हुए एक हाथ से पकड़ी गेंदGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




