IND vs ENG : स्मृति मंधाना का कमाल, इंग्लैंड में सबसे सफल ओवरसीज ओपनर बनीं
4 months ago | 5 Views
भारत की स्मृति मंधाना ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा सफल ओवरसीज ओपनर बन गई हैं। यानी इंग्लैंड दौरे में दुनिया की सबसे सफल ओपनर। उन्होंने यह उपलब्धि मंगलवार को चेस्टर ली स्ट्रीट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में हासिल की है।
भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले भारतीय महिलाओं ने पहली बार इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर टी20 सीरीज में हराया था।
तीसरे वनडे में मंधाना ने 54 गेंद में 45 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड में बतौर ओपनर उन्होंने 715 रन बना लिए हैं जो अब तक किसी भी ओवरसीज ओपनर के बनाए सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने भारत की ही पूनम राउत को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की है।

मंधाना ने प्रतीका रावल के साथ पारी की शुरुआत की। उन्होंने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। 29 साल की मंधाना इंग्लैंड में वनडे फॉर्मेट में भारत की सबसे सफल ओपनर भी बन गई हैं।
तीसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों में 102 रन की तेज और शानदार शतकीय पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक बनाए। मंधाना के अलावा हरलीन देओल ने भी 45 रन की पारी खेली। ऋचा घोष ने सिर्फ 18 गेंद में 38 रन की तूफानी नाबाद पारी खेली जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
जीत के लिए 319 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रन ही बना सकी। कप्तान नैट स्कीवर ब्रंट सिर्फ 2 रन से शतक बनाने से चूक गईं। एम्मा लैंब ने 68 और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने 44 रन बनाए। भारत ने इस निर्णायक वनडे को 13 रन से जीतकर 2-1 से वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली।
ये भी पढ़ें: इस बॉलर ने ऐसा क्या किया कि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दे दिया अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड? जानिएGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




