इस बॉलर ने ऐसा क्या किया कि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दे दिया अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड? जानिए

इस बॉलर ने ऐसा क्या किया कि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दे दिया अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड? जानिए

4 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की हर कोई तारीफ कर रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया, लेकिन इस मैच में उतनी ही बड़ी मैच विनर और प्लेयर ऑफ द मैच की हकदार गेंदबाज क्रांति गौड भी थीं, जिन्होंने अपने चौथे ही मैच में 6 विकेट लेकर इतिहास रचा और टीम को जीत दिलाई।

क्रांति गौड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 52 रन देकर 6 विकेट निकाले। इस कमाल की गेंदबाजी को भले ही कमेंटेटर्स और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड डिसाइड करने वाली जूरी ने नजरअंदाज कर दिया हो, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी साथी को स्पेशल फील कराया। हरमनप्रीत ने ना सिर्फ क्रांति गौड की तारीफ की, बल्कि उनको अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दे दिया। इसके अलावा जिस गेंद से उन्होंने 6 विकेट निकाले, उस गेंद को भी साइन करके उनको सौंप दिया।

Harmanpreet Kaur: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद जानें कैप्टन हरमनप्रीत  कौर ने क्या कहा | Harmanpreet Kaur Big Statement said We did not play our  best cricket India Women

बीसीसीआई वुमेन के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी खिलाड़ी की कैसे सराहना की। हरमन अपनी ट्रॉफी लेकर क्रांति के पास पहुंचती हैं और कहती हैं, "ये मैं तेरे साथ शेयर कर रही हूं, ठीक है?" कप्तान आगे कहती हैं, "उन्होंने अपने करियर का एक बेहतरीन स्पेल डाला और 6 विकेट निकाले। आप जो अनुभवी डब्ल्यूपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से यहां लेकर आई हो, उसके लिए तारीफ बनती है। ये आपके लिए और टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है।"

टीम इंडिया ने इस मैच को 13 रनों के अंतर से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की और पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टीम इंडिया ने टी20 के साथ-साथ वनडे सीरीज भी जीती है। ये एक बड़ी उपलब्धि टीम के लिए है। इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान था, जो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुनी गईं।

ये भी पढ़ें: कभी एक और अदद मौके की गुहार लगाने वाले करुण नायर को चांस पर चांस, अब चूके तो करियर खत्म!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More