WTC फाइनल में नहीं पहुंचने के बाद भी भारत पर होगी ICC से पैसों की बरसात; मिलेगी पिछले चैंपियन जितनी रकम
5 months ago | 5 Views
भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में भले ही नहीं पहुंच पाई, लेकिन उस पर आईसीसी की तरफ से पैसों की बरसात होगी। उसे तकरीबन उतने पैसे मिलेंगे जितने पैसे 2021 और 2023 के डब्लूटीसी चैंपियन को मिले थे। यह मुमकिन हुआ है इसलिए कि आईसीसी ने डब्लूटीसी की इनाम राशि को बढ़ाकर तकरीबन दोगुना कर दिया है। तीसरे नंबर पर रहकर इस बार फाइनल चूकने वाले भारत को 14.4 लाख डॉलर यानी करीब 12.32 करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछले दो फाइनल में भारत हारकर रनर-अप रहा था तब उसे 8-8 लाख डॉलर ही मिले थे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पिछले दोनों फाइनल में पहुंचा था लेकिन इस बार लगातार तीसरी बार डब्लूटीसी फाइनल में पहुंचने से चूक गया। वह तीसरे नंबर पर था।
इस बार फाइनल जीतने वाली टीम को 36 लाख डॉलर की इनाम राशि मिलेगी। यह 2021 की चैंपियन न्यूजीलैंड और 2023 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को तब मिली इनाम राशि के दोगुने से भी अधिक है।
इस बार डब्लूटीसी फाइनल हारने वाली टीम को 21.6 लाख डॉलर मिलेंगे। यानी इस बार के रनर अप को पिछले दो चैंपियंस को मिली इनाम राशि से भी ज्यादा मिलेंगे। 2023 में ऑस्ट्रेलिया और 2021 में न्यूजीलैंड को डब्लूटीसी खिताब जीतने पर 16-16 लाख डॉलर ही मिले थे। दोनों ही बार फाइनल में भारतीय टीम हारी थी और उसे 8-8 लाख डॉलर की इनाम राशि मिली थी।
इस बार तीसरे नंबर पर रहने वाली भारतीय टीम को 14.4 लाख डॉलर मिलेंगे जो भारतीय मुद्रा में करीब 12.32 करोड़ रुपये है।
किस टीम को मिलेगी कितनी रकम?
विजेता) दक्षिण अफ्रीका/ऑस्ट्रेलिया को 36 लाख डॉलर
उपविजेता) अफ्रीका/ऑस्ट्रेलिया को 21.6 लाख डॉलर
3rd) भारत को 14.4 लाख डॉलर
4th) न्यूजीलैंड को 12 लाख डॉलर
5th) इंग्लैंड को 9.6 लाख डॉलर
6th) श्रीलंका को 8.4 लाख डॉलर
7th) बांग्लादेश को 7.2 लाख डॉलर
8th) वेस्ट इंडीज को 6 लाख डॉलर
9th) पाकिस्तान को 4.8 लाख डॉलर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईसीसी # WTC # India




