RCB के फैंस बहुत…बेंगलुरु भगदड़ पर राहुल द्रविड़ का छलका दर्द, शहर की खेल संस्कृति पर कही बड़ी बात

RCB के फैंस बहुत…बेंगलुरु भगदड़ पर राहुल द्रविड़ का छलका दर्द, शहर की खेल संस्कृति पर कही बड़ी बात

5 months ago | 5 Views

महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के आईपीएल 2025 खिताब जीतने के जश्न में बेंगलुरु में 11 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। यह हादसा बुधवार को हुआ जब बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए ढाई लाख लोग जमा हुए थे। इससे मची भगदड़ में 11 लोग मारे गए और 56 घायल हो गए।

भारत के पूर्व कोच और कप्तान द्रविड़ ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘यह काफी निराशाजनक है। बहुत दुखद। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं।’’ आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कोच द्रविड़ ने कहा कि शहर की खेल संस्कृति को देखते हुए यह घटना और भी दर्दनाक है। उन्होंने कहा ,‘‘यह खेलों का शौकीन शहर है। मैं इसी शहर से हूं। लोग क्रिकेट ही नहीं, हर खेल को पसंद करते हैं और टीमों को फॉलो करते हैं। फुटबॉल टीम को या कबड्डी टीम।’’

RCB Victory Parade highlights: RCB का विक्ट्री सेलिब्रेशन हुआ खत्म, समारोह  में शामिल हुए लाखों लोग RCB Victory Parade live virat kohli and Royal  Challengers Bengaluru reach Chinnaswamy Stadium in ...

द्रविड़ ने कहा, ‘‘आरसीबी के फैंस बहुत बड़ी संख्या में हैं। यह काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति हमारी संवेदना है।’’ हादसे के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई एस जयराम ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। वहीं, आरसीबी के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले को छह जून को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरसीबी ने आईपीएल खिताबी जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में मारे गए प्रशंसकों के परिवारों को दस दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। आरसीबी ने बयान में कहा, ‘‘बेंगलुरु में हुए हादसे से आरसीबी परिवार दुखी है। आरसीबी ने 11 मृतकों के परिवारों को दस दस लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। इसके अलावा आरसीबी केयर्स कोष भी बनाया जायेगा जिसके जरिए इस हादसे में घायल हुए प्रशंसकों की मदद की जाएगी।’’

ये भी पढ़ें: ऐसा रनआउट शायद ही देखा हो! गलती से उखड़ गया नॉन स्ट्राइकर एंड का स्टंप, वीडियो हो रहा वायरल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More