‘मुझे उनके काम करने के तरीके….’ विराट कोहली पर शुभमन गिल का खुलासा

‘मुझे उनके काम करने के तरीके….’ विराट कोहली पर शुभमन गिल का खुलासा

2 months ago | 5 Views

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही इस समय क्रिकेट मैदान से दूर हों, लेकिन उनका प्रभाव और क्रिकेट के प्रति उनका जुनून आज भी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बना हुआ है। शुभमन गिल, जो इस समय भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं, ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि विराट कोहली उनके आदर्श हैं और उन्होंने कोहली से बहुत कुछ सीखा है।

क्या बोले गिल कोहली को लेकर?

शुभमन गिल ने बातचीत के दौरान कहा,

“प्रतिभा और कौशल एक बात है, लेकिन अगर आपके पास जुनून और जोश नहीं है तो उसका कोई मतलब नहीं होता। विराट कोहली का काम करने का तरीका, उनके खेल के प्रति समर्पण, और सबसे खास बात, रनों की भूख – यह सब मुझे बेहद प्रेरित करता है।"

गिल ने आगे कहा कि कोहली की रनों की लालसा (hunger for runs) ही उन्हें महान खिलाड़ी बनाती है।

“रनों की भूख कोई सीखी नहीं जाती, यह आपके अंदर होती है या नहीं होती, और विराट कोहली में यह कूट-कूट कर भरी हुई है। मैं हमेशा उनकी इस बात से प्रेरित रहा हूं।”

विराट कोहली: संन्यास के बाद भी चर्चा में

कोहली फिलहाल टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका सफर अभी जारी है। फैंस बेसब्री से उन्हें मैदान पर वापस देखने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद विराट कोहली आज भी युवा खिलाड़ियों के लिए मोटिवेशन का सबसे बड़ा स्रोत बने हुए हैं।

संन्यास के बाद अब क्या होगा विराट कोहली का प्लान? रवि शास्त्री ने बताया  सबकुछ... | Virat Kohli Post Retirement Plans Revealed By Ravi Shastri |  Asianet News Hindi

इंग्लैंड दौरे पर गिल का जलवा

टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने के बाद शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, लेकिन इस सीरीज के स्टार परफॉर्मर रहे शुभमन गिल।

उन्होंने इस सीरीज में 754 रन बनाए

जिसमें 4 शतक शामिल थे

वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे

गिल की कप्तानी की भी चारों ओर तारीफ हुई और उन्होंने साबित किया कि भविष्य में वो टीम इंडिया की नई रीढ़ बनने जा रहे हैं।

एशिया कप 2025 में गिल की भूमिका

एशिया कप 2025 में भी शुभमन गिल एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की और 9 गेंदों में 20 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई।

गिल के इस आत्मविश्वास भरे अंदाज से साफ है कि उन्होंने कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है और अब उस सीख को मैदान पर उतारने का समय आ गया है।

ये भी पढ़ें: भारत A से सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया A को चोट से चौथा झटका, अब ऑलराउंडर आरोन हार्डी हुए बाहर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # विराट कोहली     # श्रेयस अय्यर    

trending

View More