भारत A से सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया A को चोट से चौथा झटका, अब ऑलराउंडर आरोन हार्डी हुए बाहर

भारत A से सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया A को चोट से चौथा झटका, अब ऑलराउंडर आरोन हार्डी हुए बाहर

2 months ago | 5 Views

ऑलराउंडर आरोन हार्डी कंधे की चोट के कारण आस्ट्रेलिया ए के आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं।

विक्टोरिया के ऑलराउंडर विल सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया की टीम में हार्डी की जगह लेंगे और लखनऊ में होने वाले दो चार दिवसीय मैचों में से दूसरे मैच के लिए टीम में शामिल होंगे।

सदरलैंड पहले से ही दौरे के लिए वनडे टीम का हिस्सा थे और अब लखनऊ में होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में भी खेलेंगे। वनडे टीम में हार्डी की जगह किसी और खिलाड़ी की घोषणा बाद में की जाएगी।

इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का स्टार ऑलराउंडर -  Crictoday Hindi

हार्डी चोटिल होने के कारण भारतीय दौरे से बाहर होने वाले चौथे खिलाड़ी हैंं। इससे पहले लांस मॉरिस, ब्रॉडी काउच और क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज कैलम विडलर विभिन्न चोटों के कारण इस दौरे से बाहर हो गए थे।

इस दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया ए टीम दो अनौपचारिक टेस्ट और तीन अनौपचारिक एकदिवसीय मैच खेलेगी।

दोनों टीमों के बीच 16 सितंबर से 19 सितंबर तक लखनऊ में पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला जाएगा। दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट भी इकाना स्टेडियम में ही 23 सितंबर से 26 सितंबर तक होगा। उसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 अनौपचारिक एकदिवसीय मैच होंगे और तीनों ही कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएगा। पहला एकदिवसीय मैच 30 सितंबर को, दूसरा 3 अक्टूबर को और तीसरा 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ए की चार दिवसीय टीम : जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, कैम्पबेल केलावे, सैम कोनस्टास, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट, विल सदरलैंड (केवल दूसरे मैच के लिए), हेनरी थॉर्नटन।

ये भी पढ़ें: IND vs UAE: सूर्या बने उस्ताद, बुमराह का अनोखा इस्तेमाल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More