'मैं सचिन से हमेशा कहा करता हूं, मेरी वजह से ही तेरा नाम हुआ', इंग्लैंड के दिग्गज ने क्यों कहा?

'मैं सचिन से हमेशा कहा करता हूं, मेरी वजह से ही तेरा नाम हुआ', इंग्लैंड के दिग्गज ने क्यों कहा?

5 months ago | 5 Views

सचिन तेंदुलकर। एक ऐसा महान क्रिकेटर जिन्हें बहुत से लोग सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं। जिन्हें 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है। लेकिन एक पूर्व क्रिकेटर ऐसे हैं जो सचिन से ही कहा करते हैं- मेरी वजह से ही तेरा नाम हुआ। इंग्लैंड के दिग्गज ऐलन लैंब आखिर सचिन की महानता में अपना श्रेय कैसे और क्यों देखते हैं, उन्होंने खुद ही एक हालिया इंटरव्यू में बयान किया है। हालांकि, उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में यह बात कही। वह सचिन तेंदुलकर की बहुत इज्जत करते हैं और उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं।

एलन लैंब ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए हालिया इंटरव्यू में वो किस्सा बताया है, जिसके आधार पर वह सचिन से कहा करते हैं कि उनकी वजह से ही उनका नाम हुआ। उनसे पूछा गया कि सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में आप किसे ऊपर रखते हैं। जवाब में लैंब ने कहा, 'बहुत आसान है- सचिन तेंदुलकर। मैं उनके खिलाफ तब खेला था जब वह 18 साल के थे। मैंने स्लिप में उनका कैच टपका दिया था और उन्होंने इसका फायदा उठाकर शतक ठोक दिया था। इसलिए मैं उनसे हमेशा कहता रहता हूं (हंसते हुए) कि वो मैं हूं जिसकी वजह से तुम्हारा नाम हुआ।'

लैंब ने आगे कहा,'कोहली शानदार खिलाड़ी हैं। उनके पास सभी तरह के शॉट हैं। वे तेजी से रन बना सकते हैं। लेकिन अगर आप उन खिलाड़ियों की बात करें जिनके खिलाफ मैं खेला हूं तो मैं सचिन तेंदुलकर का नाम लूंगा। मैं उन्हें सुनील गावस्कर से भी आगे रखूंगा।'

I always say to Sachin Tendulkar it was me that made your name says Allan  Lamb 'मैं सचिन से हमेशा कहा करता हूं, मेरी वजह से ही तेरा नाम हुआ', इंग्लैंड  के

लैंब ने छोड़ा कैच और सचिन ने ठोक दिया था अपना पहला टेस्ट शतक

लैंब जिस मैच में सचिन का कैच छोड़ने और उनके शतक की बात कर रहे हैं, वो टेस्ट अगस्त 1990 में मैनचेस्टर में खेला गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच 9 से 14 अगस्त तक चले उस टेस्ट में 18 साल के सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने शतकों का खाता खोला था।

भारत के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे और इंग्लैंड की कमान ग्राहम गूच संभाल रहे थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 519 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। गूच, माइक अथर्टन और रॉबिन स्मिथ ने शतक जड़ा था। एलन लैंब ने 38 रन बनाए थे। जवाब में भारत भी अपनी पहली पारी में 432 रन का स्कोर खड़ा किया। अजहर ने 179, संजय मांजरेकर ने 93 और सचिन तेंदुलकर ने 68 रन बनाए।

चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 320 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहली पारी में 38 रन बनाने वाले लैंब ने दूसरी पारी में 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। भारत की दूसरी यानी मैच की चौथी पारी में सचिन तेंदुलकर को तब जीवनदान मिला जब लैंब ने स्लिप पर उनका कैच छोड़ दिया। उसका फायदा उठाते हुए सचिन ने यादगार शतक जड़ दिया। उन्होंने 119 रन की नाबाद पारी खेली। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला शतक था। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 343 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपने जीवन का पहला टेस्ट शतक लगाने वाले सचिन ने आगे चलकर अपने करियर में शतकों का अंबार खड़ा कर दिया। उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतक हैं।

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने इसे बताया मौजूदा समय का ऑल फॉर्मेट प्लेयर, बोले- जब तक रोहित-विराट थे तो वो हिमालय की तरह…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More