आकाश चोपड़ा ने इसे बताया मौजूदा समय का ऑल फॉर्मेट प्लेयर, बोले- जब तक रोहित-विराट थे तो वो हिमालय की तरह…

आकाश चोपड़ा ने इसे बताया मौजूदा समय का ऑल फॉर्मेट प्लेयर, बोले- जब तक रोहित-विराट थे तो वो हिमालय की तरह…

5 months ago | 5 Views

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज करार दिया है। उनका कहना है कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज अभी तीनों फॉर्मेट खेल रहे होते तो डकेट जैसे खिलाड़ी शायद ही किसी दौड़ में होते। बता दें, रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। दोनों दिग्गजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, वहीं टेस्ट से रिटायरमेंट उन्होंने इंग्लैंड दौरे से जस्ट पहले ली।

डकेट ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ 62 और 149 रनों की मैच जिताऊ पारियां खेली थी। उनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड भारत को 5 विकेट से धूल चटाने में कामयाब रहा था। आकाश चोपड़ा से पहले माइकल वॉन सहित इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ी दावा कर चुके हैं कि डकेट इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

Aakash Chopra picks his all time India Test XI From MS Dhoni Rohit Sharma to  Sourav Ganguly Snubbed आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन,  धोनी-रोहित से लेकर गांगुली

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अगर हम बेन डकेट के प्रदर्शन को देखें, तो आपको मानना ​​पड़ेगा कि वह अच्छा है। उसने पिछले दो सालों में तीनों फॉर्मेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। पहली बात यह है कि जब तक विराट कोहली और रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट खेल रहे थे, तब तक वह चर्चा में भी नहीं था। वे हिमालय की तरह थे, और कोई भी चीज, चाहे वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो, पहाड़ के सामने छोटी लगती है।"

उन्होंने आगे कहा, "उनके संन्यास लेने के बाद आपको अचानक महसूस हुआ कि सभी फॉर्मेट के खिलाड़ियों की संख्या सीमित हो गई है और वह (डकेट) बचे हुए खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ हैं। हालांकि, इसमें एक चेतावनी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, साउथ अफ्रीका में कुल तीन पारियां खेली हैं और भारत में उनका प्रदर्शन सीमित रहा है। इसलिए यह कोई सीधी-सादी कहानी नहीं है।"

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत एक झटक में छोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे, बस करना होगा ये काम
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More