'उम्मीद है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 2012 की कामयाबी दोहराएंगे', स्मिथ ने 13 साल पहले रचे इतिहास को किया याद

'उम्मीद है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 2012 की कामयाबी दोहराएंगे', स्मिथ ने 13 साल पहले रचे इतिहास को किया याद

6 months ago | 5 Views

तेरह वर्ष पहले लॉडर्स पर ही दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर ले जाने वाले पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने टीम को डब्लूटीसी फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से उसी मैदान पर खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में तेंबा बावुमा की टीम इतिहास को दोहराएगी।

स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 2012 में लॉडर्स पर इंग्लैंड को हराकर टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। स्मिथ ने 259 रन बनाये थे जो किसी विदेशी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर भी है।

दक्षिण अफ्रीका की नजरें दो दशक से अधिक समय में पहले आईसीसी खिताब पर है जिसे पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में भारत के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम डब्ल्यूटीसी गदा अपने पास रखना चाहेगी जिसने पिछली बार जून 2023 में ओवल पर भारत को हराया था।

CLT20 may return with a new name CSK is the defending champion ECB is  considering IPL टीमों की फिर हो सकती है इंटरनेशनल लेवल पर जंग, वापस लौट  सकता है CLT20; ECB

एसए20 लीग के कमिश्नर स्मिथ ने कहा , ‘‘लॉडर्स खास है , बहुत खास। मेरे जेहन में उसकी बहुत सारी सकारात्मक यादें हैं।’’

उन्होंने कहा , ‘‘खचाखच भरे लॉडर्स मैदान पर सीढ़ियों से उतरकर मैदान पर खेलने के लिये जाने का अहसास ही अलग है। यह आपके करियर में रोंगटे खड़े करने वाले पलों में से है। मैंने 2003 में वहां दोहरा शतक बनाया, टेस्ट मैच जीता, मखाया एनटिनी ने दस विकेट लिये और यह हमारी उस मैदान की सुनहरी यादें हैं।’’

दक्षिण अफ्रीका के सफलतम टेस्ट कप्तान ने कहा , ‘‘हम 2012 में एक टीम के तौर पर अपने चरम पर थे। हमारे पास बहुत शानदार खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ था।’’

दक्षिण अफ्रीका ने पिछले दो साल में आईसीसी टूर्नामेंटों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुरूष विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टी20 विश्व कप फाइनल खेला और अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना है।

एसए20 के शुरू होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के विकास के बारे में स्मिथ ने कहा , ‘‘एसए20 से निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को शानदार मंच मिला है और इसका फायदा उठाना उन पर है। रियान रिकेलटन जैसे खिलाड़ी ने इसका पूरा फायदा उठाया और अब हर प्रारूप में टीम का हिस्सा है।’’

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये दक्षिण अफ्रीका की टीम में एसए20 के स्टार खिलाड़ी दो बार की चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन माक्ररम, तीसरे सत्र के सबसे बेशकीमती खिलाड़ी मार्को यानसेन, डरबन सुपर जॉइंट्स के कप्तान स्पिनर केशव महाराज, एमआई केपटाउन के कैगिसो रबाडा और लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले रिकेलटन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI? आकाश चोपड़ा ने किया करुण नायर को OUT! कोहली की जगह नंबर-4 पर कौन?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More