इंग्लैंड के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI? आकाश चोपड़ा ने किया करुण नायर को OUT! कोहली की जगह नंबर-4 पर कौन?
6 months ago | 5 Views
Team India Playing XI vs England- शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होगा। पहला टेस्ट लीड्स में खेला जाएगा। इस मैच में शुभमन गिल और गौतम गंभीर किन 11 खिलाड़ियों का चयन करेंगे इस समय यह सबसे बड़ा सवाल है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट इस सवाल का जवाब देने का प्रयास कर रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी अपना हाथ आजमाया है। आकाश ने अपनी स्टार्टिंग XI में करुण नायर को जगह नहीं दी है, जबकि उन्होंने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था।
करुण नायर ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर वापस टीम इंडिया में जगह बनाई है। आकाश चोपड़ा ने नायर को एक ही शर्त पर प्लेइंग XI में जगह दी है। उनका मानना है कि अगर गिल नंबर-3 पर ही बैटिंग करते हैं तो उन्हें नंबर-4 पर खिलाया जा सकता है।
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग XI की बात करें तो, ओपनर्स के रूप में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल का चयन किया है, वहीं नंबर-3 पर साई सुदर्शन को रखा है। आकाश का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की जगह शुभमन गिल पूरी कर सकते हैं, इस वजह से उन्होंने नए कप्तान का चयन नंबर-4 के लिए किया है। इसके बाद विकेट कीपर बैटर जो नंबर-5 पर आएगा वह उप-कप्तान ऋषभ पंत होंगे। नंबर-6 पर उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को चुना है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बेशक, कप्तान शुभमन गिल। सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल, तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन, चौथे नंबर पर शुभमन गिल और फिर ऋषभ पंत। मैं अभी भी नीतीश कुमार रेड्डी को छठे नंबर पर बल्लेबाज के तौर पर खिला रहा हूं, जो आपको कुछ ओवर दे सकते हैं, लेकिन मुख्य रूप से बल्लेबाज के तौर पर।”
इसके बाद रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के रूप में उन्होंने दो ऑलराउंडर्स का चयन किया है। ठाकुर टीम में बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा उन्होंने तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज का चयन किया है।
उन्होंने कहा, "फिर रवींद्र जडेजा, जो मेरे ऑलराउंडर हैं। शार्दुल ठाकुर मेरे ऑलराउंडर हैं, लेकिन लीड्स के मैदान पर इंग्लिश परिस्थितियों में शार्दुल ठाकुर एक गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। मैं उन्हें पूर्ण गेंदबाजी विकल्प के रूप में देख रहा हूं। फिर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।"
आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर शुभमन गिल नंबर-4 पर बैटिंग नहीं करते और वह नंबर-3 पर ही खेलना जारी रखते हैं तो मैं चार पर करुण नायर को खिलाना चाहूंगा।
इंडिया प्लेइंग XI- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: टेस्ट बैटर के तौर पर होगा शुभमन गिल का पुनर्जन्म, उनको विराट कोहली की…पूर्व क्रिकेटर ने किया नए कप्तान का फुल सपोर्टGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




