ऐतिहासिक: जो काम कोई और कप्तान IPL में 2 बार भी नहीं कर पाया, वह श्रेयस अय्यर ने तीसरी बार कर दिखाया

ऐतिहासिक: जो काम कोई और कप्तान IPL में 2 बार भी नहीं कर पाया, वह श्रेयस अय्यर ने तीसरी बार कर दिखाया

6 months ago | 5 Views

श्रेयस अय्यर ने कप्तान के तौर पर आईपीएल का एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। श्रेयस अय्यर आईपीएल में एक नहीं, बल्कि तीन टीमों को अपनी कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय करा चुके हैं। आईपीएल का ये 18वां सीजन है। अब तक कोई भी ऐसा कप्तान आईपीएल में नहीं हुआ, जिसने एक से ज्यादा टीम को फाइनल में पहुंचाया हो, लेकिन श्रेयस अय्यर ये कारनामा अब तीन टीमों के साथ कर चुके हैं।

श्रेयस अय्यर ने साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक का सफर तय कराया था। हालांकि, फाइनल में उनको मुंबई इंडियंस से हार मिली थी। इसके तीन साल बाद 2024 में श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेकआर को अपनी कप्तानी में ना सिर्फ फाइनल में पहुंचाया था, बल्कि चैंपियन भी बनाया था। अब 2025 में पंजाब किंग्स को वे आईपीएल के फाइनल का तक का सफर तय करा चुके हैं।

What no other captain could do even twice in IPL Shreyas Iyer did it for  the third time|जो काम कोई और कप्तान IPL में 2 बार भी नहीं कर पाया, वह श्रेयस

आईपीएल में कई दिग्गज कप्तान हैं, जिनमें एमएस धोनी, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, डेविड वॉर्नर और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं, लेकिन श्रेयस के अलावा अन्य कोई कप्तानी एक से ज्यादा टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा सका है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो तीन टीमों की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन फाइनल में सिर्फ एक ही टीम को पहुंचा पाए हैं। इस तरह श्रेयस अय्यर ने एक इतिहास रचा है।

आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 212.20 का था। मुंबई इंडियंस को आईपीएल के इतिहास में पहली बार 200 प्लस रनों का टोटल बनाने के बावजूद हार मिली। 18 बार टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन कभी हार नहीं झेली थी।

ये भी पढ़ें: RCB से फाइनल पर श्रेयस अय्यर ने दिया क्लियर मैसेज, बोले- पंजाब के खिलाड़ी ये काम करना ना भूलें

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# श्रेयस अय्यर     # आईपीएल 2025    

trending

View More