घर जाकर डायपर बदलो...विराट कोहली ने 'पार्टनर' को सुनाया हैरतअंगेज फरमान, वायरल हो रही पोस्ट
6 months ago | 5 Views
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 18 साल बाद ट्रॉफी का इंतजार खत्म किया है। आरसीबी ने मंगलवार को पंजाब को हराकर पहली आईपीएल ट्रॉफी हासिल की। आरसीबी के 190/9 के स्कोर के जवाब में पंजाब टीम 7 विकेट पर 184 रन ही जुटा पाई। विराट कोहली ने खिताबी मुकाबले में आरसीबी के लिए सर्वाधिक 43 रन बनाए। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत से बेंगलुरु फ्रेंजाइजी का हिस्सा हैं। आरसीबी का खिताबी सूखा समाप्त होने पर कोहली और अन्य खिलाड़ी फूले नहीं समा रहे। वहीं, कोहली ने इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट को एक हैरतअंगेज फरमान सुनाया। उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट जमकर वायरल हो रही। उन्होंने साल्ट से कहा कि अब घर जाकर डायपर बदलो। साल्ट आईपीएल 2025 में कोहली के ओपनिंग पार्टनर थे।
कोहली ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक मजाकिया पोस्ट शेयर की, जिसमें वह साल्ट के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए नजर आए। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''बहुत बढ़िया पार्टनर। अब असली काम पर वापस लौटो और डायपर बदलने के लिए तैयार हो जाओ।'' बता दें कि साल्ट हाल ही में पिता बने हैं। वह आईपीएल के बीच में इंग्लैंड लौट गए थे। हालांकि, फाइनल से पहले भारत लौट आए। साल्ट का खिताबी मुकबाले में बल्ला नहीं चला। उन्होंने 9 गेंदों में 16 रन बनाए। वहीं, साल्ट ने कुल 13 मैचों में 403 रन बटोरे। साल्ट-कोहली की सलामी जोड़ी ने आईपीएल 2025 में 664 रन बनाए। कोहली ने सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों मे 657 रन जुटाए। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे।
लंबे इंतजार के बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर कोहली ने अपना हाल-ए-दिल सोशल मीडिया पर भी साझा करते हुए लिखा कि यह पल इंतजार के लायक था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''इस टीम ने यह सपना सच कर दिया। इस सीजन को मैं कभी नहीं भुला सकूंगा। हमने पिछले ढाई महीने में इस सफर का पूरा मजा लिया।'' उन्होंने कहा' ''यह आरसीबी के सभी प्रशंसकों के लिए है, जिन्होंने खराब से खराब समय में भी टीम का साथ नहीं छोड़ा। यह बरसों की निराशाओं और दिल टूटने के सिलसिले के लिए है। यह टीम के लिए खेलते समय एक ही पल के योगदान के लिये है ।'' कोहली ने आगे कहा, ''जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है तो.. तुमने मुझे तुम्हें थामने और जश्न मनाने के लिए 18 साल तक इंतजार कराया लेकिन यह पल इंतजार के लायक था।''
ये भी पढ़ें: हर साल IPL में RCB के जीतने की करता था दुआएं, जब सच हुआ सपना तो हार्ट अटैक से तोड़ा दम!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल 205 # आरसीबी # विराट कोहली




