हर साल IPL में RCB के जीतने की करता था दुआएं, जब सच हुआ सपना तो हार्ट अटैक से तोड़ा दम!

हर साल IPL में RCB के जीतने की करता था दुआएं, जब सच हुआ सपना तो हार्ट अटैक से तोड़ा दम!

6 months ago | 5 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आखिरकार 18 वें सीजन में आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब हो ही गई। टीम जश्न में डूबी है। अहमदाबाद से बेंगलुरु पहुंचने पर क्रिकेट के दीवानों ने टीम का जबरदस्त स्वागत किया। मंगल और बुध की दरम्यानी रात को तो आरसीबी के फैंस जगह-जगह जश्न मनाने लगे। सड़क पर। गली में। मोहल्ले में। और तो और, घर के भीतर भी। इस दौरान एक दुखद हादसा हुआ है। कर्नाटक के एक आरसीबी फैंस की जश्न के दौरान रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई।

28 साल के मंजूनाथ इरप्पा कांबर आरसीबी के तगड़े प्रशंसक थे। जब वह 10 साल के थे तब आईपीएल की शुरुआत हुई थी। तब से वह हर सीजन में यही दुआ करते होंगे कि इस बार उनकी पसंदीदा टीम चैंपियन बन जाए। विडंबना देखिए कि 18 वर्ष बाद जब उनका सपना सच हुआ, दुआ कबूल हुई तो उसकी खुशी में उनकी जान चली गई। हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।


मंजूनाथ बेलगावी के मुदलागी तालुक के अवरादी गांव के रहने वाले थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी की खिताबी जीत के बाद गांव के संगोली रयन्ना सर्कल में वह दोस्तों के साथ नाचकर जश्न मना रहे थे। इसी दौरान कथित तौर पर हार्ट अटैक से वह जमीन पर गिर गए। उन्हें तत्काल महालिंगपुर के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंजूनाथ आरसीबी के इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने आईपीएल फाइनल के लिए गांव में एक विशाल एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की थी। वह चाहते थे कि गांव वाले और आस-पास के आरसीबी फैन बड़े स्क्रीन पर फाइनल का लुत्फ उठाएं। पिछले 3-4 दिन से वह फाइनल के कार्यक्रम की तैयारियों में ही व्यस्त थे। इस दौरान कथित तौर पर वह समय से भोजन तक नहीं करते थे और सोते भी नहीं थे ताकि सुनिश्चित कर सकें कि कार्यक्रम की तैयारी एकदम पर्फेक्ट हो। उन्होंने जश्न मनाने के लिए पटाखे और गुलाल भी खरीदे थे।

मंजूनाथ क्रिकेट के इतने दीवाने थे कि अवरादी वॉरियर्स नाम से एक लोकल टीम बना रखी थी। मंगलवार की रात को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी ने जैसे ही पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता, मंजूनाथ का गांव जश्न में डूब गया। इसी दौरान उनके साथ अनहोनी हो गई। जश्न मातम में बदल गया। मंजूनाथ की एक 6 वर्ष की बिटिया है और उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं।

ये भी पढ़ें: लोगों ने मजाक बनाया...कोहली का नहीं देखा होगा ये रौद्र रूप, ट्रॉफी जीतने के बाद आलोचकों पर गरजे

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आईपीएल 205     # आरसीबी     # विराट कोहली    

trending

View More