बतौर कप्तान पहले ही सीरीज में गांगुली-धोनी से आगे निकले गिल, खतरे में कोहली का रिकॉर्ड
5 months ago | 5 Views
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी संभालने के बाद से अपना एक नया रूप दिखाया है। लगातार पारियों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में शतक लगाने के बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। हालांकि वह तिहरे शतक से सिर्फ 31 रन पीछे रह गए। गिल ने 509 मिनट क्रीज पर रहकर 387 गेंदों का सामना किया और 269 रनों की पारी में 30 चौके और तीन छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान बतौर कप्तान SENA टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ कोहली और मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं।
SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 2018 और फिर 2015 में ये कारनामा किया है। कोहली ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 593 रन बनाए हैं। कोहली ने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 449 रन बनाए हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ 426 रन बनाए थे। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने जारी सीरीज में सिर्फ तीन पारियों में 424 रन बना चुके हैं। उन्होंने सौरव गांगुली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ा। सौरव गांगुली ने 2002 में 351 रन बनाए थे। एमएस धोनी ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ 349 रन बनाए।
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड में टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय और एशियाई कप्तान बन गए। इससे पहले किसी एशियाई कप्तान का इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 193 रन था जो 2011 में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने लार्ड्स पर बनाए थे। शुभमन गिल इसके साथ ही इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1979 में ओवल में 221 रन की पारी खेली थी।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शुभमन गिल # विराट कोहली # एमएस धोनी




