टेस्ट, वनडे और T20I में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान, वीरेंद्र सहवाग का नाम कर देगा हैरान

टेस्ट, वनडे और T20I में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान, वीरेंद्र सहवाग का नाम कर देगा हैरान

5 months ago | 5 Views

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट में 269 रनों की मेराथन पारी खेल कई रिकॉर्ड बनाए। इनमें से एक रिकॉर्ड था टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का। विराट कोहली ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब 6 साल बाद शुभमन गिल ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब गिल टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे में फैंस यह जानने को बेहद इच्छुक होंगे की बतौर कप्तान वनडे और T20I में भारत के लिए किस खिलाड़ी ने सबसे बड़ी पारी खेली है। वनडे में ये कारनामा करने वाले खिलाड़ी का नाम आपको जरूर हैरान कर देगा।


T20I में रोहित शर्मा नंबर-1

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। हिटमैन ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने उसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में हुए एक T20I मैच में 121 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हिटमैन ने इस दौरान 69 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

यह मैच आपको रिंकू सिंह (69) के साथ हुई रोहित शर्मा की 190 रनों की नाबाद साझेदारी और 2 सुपर ओवर के लिए याद होगा।

वीरेंद्र सहवाग वनडे में नंबर-1

नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग के नाम बतौर भारतीय कप्तान 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। जी हां, सहवाग ने मात्र 12 वनडे मैचों में भारत की अगुवाई की है। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में हुए एक वनडे मुकाबले में 219 रनों की पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर के बाद वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के मात्र दूसरे खिलाड़ी बने थे। सहवाग ने उस मैच में 149 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG : क्या इंग्लैंड दौरे से पहले तकनीक में बदलाव किया? शुभमन गिल बोले- काफी काम किया है

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# टी20आई     # वीरेंद्र सहवाग     # वनडे    

trending

View More