दिल थाम कर हो जाइए तैयार…किसी के टूटेंगे अरमान तो किसी के सपने चढ़ेंगे परवान, IPL को मिलेगा नया चैंपियन
6 months ago | 5 Views
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अब तक 17 सीजन खेले जा चुके हैं और मंगलवार 3 जून को 18वां सीजन भी फाइनल के साथ समाप्त हो जाएगा। अब तक इन 17 सीजन में आईपीएल को सात चैंपियन मिल चुके हैं। कुर्सी की पेटी बांधकर रखना, क्योंकि 8वां चैंपियन 3 जून को मिलने वाला है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास 17 साल का सूखा ट्रॉफी ना जीत पाने का खत्म करने का मौका है। 3 साल के बाद फिर से एक नया चैंपियन आईपीएल में देखने को मिलेगा, क्योंकि इस बार दो ऐसी टीमें फाइनल में हैं, जिन्होंने एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती।

क्वालीफायर 1 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटन्स को हार मिली थी। ऐसे में तीसरे और चौथे नंबर की टीम बाहर हो गईं, जो पूर्व में चैंपियन रही हैं और दो ऐसी टीमें फाइनल में हैं, जिन्हें पहली ट्रॉफी का इंतजार है। मंगलवार 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब की टीम में किसी एक दिन बनेगा और दूसरी टीम का दिल टूटने वाला है। फैंस का भी यही हाल होने वाला है।
आईपीएल को आखिरी नया चैंपियन साल 2022 में मिला था, जब गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब तक मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स ने ही आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। 5-5 ट्रॉफी एमआई और सीएसके के कैबिनेट में हैं, जबकि 3 बार की चैंपियन केकेआर है। एक-एक बार बाकी चार टीमों ने खिताब जीता है। इस लिस्ट में आरसीबी और पंजाब किंग्स में से किसी एक टीम का नाम जुड़ने वाला है।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का ऑरेंज कैप का सपना टूटा, अब विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को लेकर फंसा पेच
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




