लीड्स में धरे रह गए भारत के पांच शतक, इस खिलाड़ी ने जीता POTM; बोला- हमने निकाली बुमराह की काट
5 months ago | 5 Views
इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत दर्ज की। भारत की तरफ से मैच में पांच शतक लगे लेकिन धरे रह गए। यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147), केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (134, 118) ने शतकीय पारियां खेलीं मगर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की सेंचुरी भारी पड़ी। डकेट ने 371 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की बदौलत 149 रन बनाए। उन्होंने (62) पहली पारी में अर्धशतक लगाया था। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) अवॉर्ड जीता।
डकेट ने बताया कि इग्लैंड द्वारा दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की काट निकालने का बहुत फायदा मिला। बता दें कि भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे लेकिन वह दूसरी पारी में एक भी शिकार नहीं कर सके। डकेट ने प्लेयर ऑफ मैच पुरस्कार जीतने के बाद कहा, ''बुमराह एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं। उन्होंने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया था। हमें खुशी है कि दूसरी पारी में उसे दोहराने नहीं दिया। मुझे लगता है कि हमने मैच के पांचवें और आखिरी दिन उन्हें बहुत अच्छा खेला।''

वहीं, डकेट ने मैच के बारे में कहा, ''यह एक अविश्वसनीय गेम था। मुझे लगता है कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। पांचवें दिन खेलना और जिस तरह गेम फिनिश किया, वो अविश्वसनीय था।'' उन्होंने आगे कहा, ''कई बार हम पीछे रह गए। हालांकि, इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है, जिसने दोनों पारियों में बहुत जल्दी भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया। अगर हम ऐसा नहीं करते तो लक्ष्य में 50-60 रन और जुड़ सकते थे। ऐसे में यह पूरी तरह से अलग गेम हो सकता था। दोनों टीमें शानदार थीं और आखिरी दिन बहुत अच्छा रहा।''
डकेट ने भारतीय गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन और ढीली फील्डिंग का पूरा फायदा उठाया। डकेट को मोहम्मद सिराज की गेंद पर यशस्वी जायसवाल से जीवनदान भी मिला। उन्होंने जैक क्रॉली (65) के साथ पहले विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी करके भारत की मैच में वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए थे। भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ दूसरी पारी में ही 44 चौके और तीन छक्के दे डाले। पहली पारी में 54 चौके और पांच छक्के लगे थे।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड है शर्मनाक, सिर्फ इतने मैचों में मिली है जीतGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




