गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड है शर्मनाक, सिर्फ इतने मैचों में मिली है जीत

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड है शर्मनाक, सिर्फ इतने मैचों में मिली है जीत

5 months ago | 5 Views

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच पद को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संभाला था। इसके बाद से भारतीय टीम ने करीब एक साल में 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इन सभी मैचों में हेड कोच गौतम गंभीर थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन 11 टेस्ट मैचों में सिर्फ तीन ही मुकाबले भारतीय टीम जीत पाई है। ये रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है, क्योंकि टीम पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं पहुंची और अब नए साइकल की शुरुआत भी बहुत खराब हुई है, जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम पांच विकेट से हारी।

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ गौतम गंभीर ने हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी। बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने जीते। शुरुआत उनके हेड कोच करियर की दमदार रही, लेकिन इसके बाद से किस्मत ने पलटा लिया और टीम को लगातार हार पर हार मिलती चली गई। पहले दो मैचों को छोड़ दें तो टीम इंडिया को 9 में से 7 मैचों में हार मिली है। एक मैच में जीत और एक मैच ड्रॉ रहा है। इस दौरान कई दिग्गज टीम के साथ थे, लेकिन अब टीम युवा है।

गौतम गंभीर के हेड कोच रहते हुए भारतीय टीम ने बहुत कुछ सहा है। टीम इंडिया को घर पर पहली बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। इसके अलावा करीब एक दशक के बाद भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी छिनी। भारत को बीजीटी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा और अब पांच खिलाड़ियों ने शतक जड़ा और टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा।

IND vs ENG: गौतम गंभीर की कोचिंग पर उठा सवाल, टेस्ट में टीम इंडिया का बुरा  हाल, देखें आंकड़े - india vs england test head coach gautam gambhir team  india test record

गौतम गंभीर की कोचिंग के तहत भारत के टेस्ट मैचों का परिणाम

पहला टेस्ट - बांग्लादेश के खिलाफ जीत

दूसरा टेस्ट - बांग्लादेश के खिलाफ जीत

पहला टेस्ट - न्यूजीलैंड के खिलाफ हार

दूसरा टेस्ट - न्यूजीलैंड के खिलाफ हार

तीसरा टेस्ट - न्यूजीलैंड के खिलाफ हार

पहला टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत

दूसरा टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार

तीसरा टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ

चौथा टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार

पांचवां टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार

पहला टेस्ट - इंग्लैंड के खिलाफ हार

ये भी पढ़ें: एशिया कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान? ब्रॉडकास्टर के प्रोमो के बाद लगने लगीं अटकलें
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More