भयंकर दर्द…लंदन में ऑपरेशन, फिर सुयश शर्मा कैसे बने आरसीबी के लिए मैच विजेता; खुद सुनाई कहानी

भयंकर दर्द…लंदन में ऑपरेशन, फिर सुयश शर्मा कैसे बने आरसीबी के लिए मैच विजेता; खुद सुनाई कहानी

6 months ago | 5 Views

Suyash Sharma RCB: आईपीएल क्वॉलीफायर में पंजाब किंग्स के खिलाफ सुयश शर्मा आरसीबी के लिए काफी अहम साबित हुए। मात्र नौ गेंदों के अंदर सुयश ने पंजाब के तीन अहम विकेट झटककर पूरी कहानी बदल दी। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि एक समय सुयश के लिए आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले खेलना भी तय नहीं था। उन्हें हार्निया की समस्या थी। भयंकर दर्द के बावजूद वह इंजेक्शंस लेकर खेल रहे थे। आईपीएल से पहले उनका लंदन में ऑपरेशन भी हुआ। फिर वहां से वापसी करते हुए आज वह आरसीबी के लिए मैच विजेता साबित हो रहे हैं। सुयश ने खुद अपनी यह कहानी कुछ दिन पहले साझा की थी।

लंदन में ऑपरेशन
दरअसल सुयश शर्मा को हार्निया की समस्या थी। इसके लिए आईपीएल 2025 से पहले सुयश शर्मा को लंदन ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। ऐसे में सुयश को लग रहा था कि वह इस सीजन में केवल तीन या चार ही मैच खेल पाएंगे। लेकिन उन्होंने 22 मार्च को केकेआर के खिलाफ आईपीएल का उद्धाटन मुकाबला खेला। सुयश ने बताया कि हम फरवरी में प्रैक्टिस कर रहे थे। पिछले दो साल से मुझे कुछ समस्या थी। मैं दर्द से जूझ रहा था और इंजेक्शंस लेकर खेल रहा था। उन्होंने कहाकि भारत में तो पता भी नहीं चल पा रहा था कि मुझे समस्या क्या है। इसके बाद आरसीबी ने मुझे सर्जरी के लिए लंदन भेजा। वहां मैं आरसीबी के फिजियो जेम्स पाइप से मिला। वहां पर जेम्स और उनके परिवार ने मुझे घर के सदस्य के जैसा व्यवहार किया।

RCB ने मेरा लंदन से हर्निया का ऑपरेशन करवाया, कभी नहीं भूल सकता : सुयश  शर्मा - rcb got my hernia operation done from london suyash sharma-mobile

तीन अलग जगहों पर हार्निया
सुयश ने आगे बताया कि उन्हें तीन अलग-अलग जगहों पर हार्निया था। मुझे बहुत कम उम्मीद थी कि मैं पहला मैच खेल पाऊंगा। वजह, सर्जरी काफी बड़ी हुई थी। मुझसे कहा भी गया था कि तीन-चार मैचों के बाद ही मैं खेलने लायक हो पाऊंगा। लेकिन फिजियो पाइप और उनके परिवार बहुत अच्छे से मेरा ख्याल रखा। इसके लिए मैं अपनी फ्रेंचाइजी का शुक्रगुजार हूं। मैं समय से पूरी तरह फिट हो गया।

आरसीबी ने 2.6 करोड़ में खरीदा
बता दें कि आरसीबी ने सुयश को इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले दो सीजन में सुयश केकेआर के साथ थे। उन्होंने 2023 में 19 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। तब सुयश शर्मा ने 11 मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे। लेकिन 2024 में सुयश को केवल 2 ही मैच खेलने को मिले थे। हालांकि केकेआर ने उस साल आईपीएल जीता था। बाद में टीम ने सुयश को रिलीज कर दिया था।

ये भी पढ़ें: चौथी बार फाइनल में पहुंची RCB, तीन बार टूट चुका है दिल; इस बार किससे खतरा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आईपीएल 2025     # बीसीसीआई    

trending

View More