एमएस धोनी को मिला तगड़ा सम्मान, ICC हॉल ऑफ फेम में हुए शामिल; अब तक लिस्ट में इतने भारतीय
5 months ago | 5 Views
MS Dhoni ICC Hall of Fame: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को तगड़े सम्मान से नवाजा है। धोनी को सोमवार को आईसीसी हॉल ऑफ फेम 2025 में शामिल किया गया। वह यह सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। 2004 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद धोनी ने 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी संभाली और टीम को ट्रॉफी जिताई। उन्होंने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। वह आईसीसी की सीमित ओवरों की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 2009 में पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची थी। उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।
आईसीसी ने बयान में कहा, ''दबाव में अपने शांत स्वभाव और बेजोड़ रणनीतिक कौशल के लिए मशहूर, साथ ही छोटे प्रारूपों में एक अग्रणी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की खेल के सबसे महान फिनिशर, नेतृत्वकर्ता और विकेटकीपर के रूप में विरासत को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल करके सम्मानित किया गया है।'' बयान में आगे कहा गया, ''भारत के लिए 17,266 अंतरराष्ट्रीय रन, 829 शिकार और विभिन्न प्रारूपों में 538 मैच के साथ धोनी के आंकड़े ना केवल उत्कृष्टता बल्कि असाधारण स्थिरता, फिटनेस और लंबे करियर को दर्शाते हैं।'' आईसीसी हॉल ऑफ फेम एंट्री मिलने पर 43 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा कि यह सम्मान हमेशा उनके साथ रहेगा।

धोनी ने कहा, ''आईसीसी हॉल ऑफ फ़ेम में नामित होना सम्मान की बात है, जो विभिन्न पीढ़ियों और दुनिया भर के क्रिकेटरों के योगदान को मान्यता देता है। ऐसे सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के साथ आपका नाम याद किया जाना एक अद्भुत एहसास है। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।" बता दें कि धोनी ने अपने करियर में 350 वनडे खेले, जिनमें 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए। उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन जुटाए। वहीं, धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन जोड़े। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं। वह विकेटकीपर्स की ओवरऑल लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।
ICC हॉल ऑफ में शामिल होने वाले भारतीय क्रिकेटर
आईसीसी ने अपने हॉल ऑफ फेम 2025 में सात क्रिकेटरों को शामिल किया, जिसमें पांच पुरुष और दो महिला खिलाड़ी हैं। धोनी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को भी सम्मानित किया गया। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को भी इस सूची में एंट्री मिली। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर और न्यूजीलैंड की पूर्व क्रिकेटर सारा टेलर को भी शामिल किया गया। सारा का शुमार महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे महान विकेटकीपरों में होता है।
ये भी पढ़ें: तनुष कोटियन इंग्लैंड में सेंचुरी से चूके, अंशुल कंबोज ने काटा गदर; दूसरा टेस्ट भी हुआ ड्रॉ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# एमएस धोनी # विकेट




