पहले दिन इंग्लैंड ने झटके 4 विकेट, गिल का बल्ला रहा खामोश, यशस्वी-साई चमके
4 months ago | 5 Views
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (58) और साई सुदर्शन (61) के अर्धशतक से भारत ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 264 रन बना लिए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले सेशन में विकेट नहीं गिरने दिया। हालांकि दूसरे सेशन में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए, जिससे इंग्लैंड को वापसी का मौका मिला। अंतिम सेशन में भारत ने साई सुदर्शन का विकेट गंवाया और ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्हें पैर में गंभीर चोट लगी है। कप्तान शुभमन गिल शुरुआती दो टेस्ट मैच के बाद कमाल नहीं दिखा सके हैं।
ऋषभ पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। रविंद्र जडेजा और शारदुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर खेल रहे हैं। केएल राहुल 44 रन और शुभमन गिल 12 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने दो विकेट झटके। आसमान में बादल छाए थे और भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता मिला जिसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (46 रन) और जायसवाल (107 गेंद) ने 94 रन जोड़कर सीरीज में अपनी सर्वोच्च साझेदारी निभाई। इसके बाद सुदर्शन (151 गेंद) ने दबाव में एक जबरदस्त पारी खेली और करुण नायर पर अपने चयन को सही साबित किया।
ऋषभ पंत को लगी चोट
सुदर्शन के साथ बल्लेबाजी कर रहे पंत (48 गेंद में 37 रन, रिटायर्ड हर्ट) क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स हिट से चूक गए। गेंद पंत के दाहिने पैर पर लगी जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ और आखिरकार उन्हें गोल्फ कार्ट में मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। पैर में खून भी निकलता दिख रहा था जिससे भारतीय प्रशंसक और ड्रेसिंग रूम में सभी काफी चिंतित थे। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते समय लगी उंगली की चोट से उबरने के बाद पंत इस मैच में उतरे थे।
पूरे दिन बादल छाए रहे, लेकिन धीमी पिच ने बल्लेबाजों को जोफ्रा आर्चर की तेज रफ्तार का सामना करने के लिए पर्याप्त समय दिया। लीड्स में सुदर्शन के आउट होने के तरीके से प्रेरित होकर इंग्लैंड ने जानबूझकर लेग साइड में गेंद डालने की चाल चली। बेन स्टोक्स लगभग इसी तरह सुदर्शन को आउट कर ही देते लेकिन जैमी स्मिथ ने लेग स्टंप पर एक सामान्य कैच छोड़ दिया जिससे इस भारतीय बल्लेबाज को जीवनदान मिला। तब वह 20 रन पर थे।

साई सुदर्शन ने खेली दमदार पारी
उन्होंने किस्मत का फायदा उठाते हुए आर्चर की गेंद पर कुछ पुल शॉट खेले और फिर स्टोक्स की गेंद पर बैकफुट शॉट खेला। इंग्लैंड के कप्तान ने सुदर्शन को आउट करने के लिए प्रयास जारी रखे लेकिन फिर उन्होंने शॉर्ट बॉल की रणनीति अपनायी। सुदर्शन अंत में उनकी एक गेंद को फाइन लेग पर ब्रायडन कार्स के हाथों में खेल गए।
यह युवा भारतीय बल्लेबाज पारी की शुरुआत में सतर्क था, वह मिडिल और लेग स्टंप पर पिच होने वाली गेंदों पर ही रन बना रहे थे। उन्होंने आर्चर की गेंद पर अपना पहला चौका लगाया और फिर कवर पर लियाम डॉसन की गेंद पर छक्का जड़ दिया। चोट लगने से पहले तक पंत अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलते रहे और आर्चर की गेंद पर स्वीप करने के बाद कार्स की गेंद पर छक्का जड़ दिया।
इंग्लैंड ने क्रीज पर जमी राहुल और जायसवाल की सलामी जोड़ी को आउट करने के बाद कप्तान शुभमन गिल का विकेट भी झटक लिया, जिससे चाय तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 149 रन हो गया। सुबह के सत्र में इंग्लैंड कोई विकेट नहीं ले सका लेकिन लंच के तुरंत बाद क्रिस वोक्स को ऑफ-स्टंप लाइन में लगातार गेंदबाजी करने का फायदा मिला। उन्होंने राहुल को लेंथ से बाहर जाती गेंद पर तीसरी स्लिप में कैच कराया।
डॉसन ने जायसवाल को किया आउट
सत्र का दूसरा विकेट बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन ने लिया जो आठ साल में अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं, उन्होंने सात गेंद ही डाली थी कि जायसवाल उनका शिकार बन गए। डॉसन की गेंद ज्यादा नहीं घूमी थी लेकिन जायसवाल के बाहरी किनारे से लगकर पहली स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षण के हाथों में पहुंच गई।
भारतीय कप्तान गिल (12) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। वह स्टोक्स की अंदर आती गेंद को सही तरह से पढ़ नहीं सके और पगबाधा आउट हुए। सुबह के सत्र में जायसवाल भी क्रिस वोक्स के मुश्किल स्पेल से बचे जबकि राहुल ने हमेशा की तरह मजबूत बल्लेबाजी की जिससे भारत ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 78 रन बना लिए। ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम कभी नहीं जीती है लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बादलों के बावजूद सुबह इस आंकड़े को नजरअंदाज किया। इंग्लैंड पांच मैच की सीरीज में 2-1 से आगे है।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत का इंग्लैंड की सरजमीं पर बड़ा कारनामा, एमएस धोनी भी नहीं कर सके
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# यशस्वी जायसवाल # शुभमन गिल # ऋषभ पंत




