ऋषभ पंत का इंग्लैंड की सरजमीं पर बड़ा कारनामा, एमएस धोनी भी नहीं कर सके

ऋषभ पंत का इंग्लैंड की सरजमीं पर बड़ा कारनामा, एमएस धोनी भी नहीं कर सके

4 months ago | 5 Views

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरा करने वाले पहले मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में जारी चौथे मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। हालांकि ऋषभ पंत को बुधवार को चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर मैदान से बाहर ले जाया गया।

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार को इंग्लैंड में 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए। पंत ने इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और सचिन तेंदुलकर (1575), राहुल द्रविड़ (1376), सुनील गावस्कर (1152), विराट कोहली (1096) और केएल राहुल (1035) जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। पंत के अब इंग्लैंड में 1018 रन हो गए हैं।

बतौर मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड में ऋषभ पंत के अलावा एमएस धोनी ने 778 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के रॉड मार्श ने 773 और साउथ अफ्रीका के जॉन ने 684 रन बनाए। इयान हीली ने 624 रन बनाए।

Rishabh Pant created world record Become first wicketkeeper to score 1000  Test runs in an away country ऋषभ पंत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल के  टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई

पंत दाहिने पैर में चोट लगने के बाद बाहर गए और उस समय 48 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे थे। पहले उन्हें मैदान पर ही चिकित्सा दी गई, लेकिन उन्हें गोल्फ कार्ट में मैदान से बाहर ले जाया गया। बीसीसीआई ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘उनका स्कैन कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। ’’ पंत के दाहिने पैर से खून निकलता हुआ दिखा और पैर में काफी सूजन भी थी। उनकी हालिया चोट के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है।

सीरीज में पंत को दूसरी बार चोट लगी है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिसके कारण वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। ध्रुव जुरेल ने तब स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर विकेटकीपिंग की थी।

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह हुए फेल, आयुष म्हात्रे ने जड़ा शतक; ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद नहीं जीत पाया भारत

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऋषभ पंत     # यशस्वी जायसवाल    

trending

View More