एजबेस्टन टेस्ट हारते ही इंग्लैंड ने बदला स्क्वॉड, इस खतरनाक गेंदबाज की हुई एंट्री

एजबेस्टन टेस्ट हारते ही इंग्लैंड ने बदला स्क्वॉड, इस खतरनाक गेंदबाज की हुई एंट्री

5 months ago | 5 Views

बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को रविवार, 6 जुलाई को भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के तुरंत बाद इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में बदलाव किया और एक खतरनाक गेंदबाज को टीम में जगह दी। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला 10 जुलाई से ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम में और कोई तो बदलाव नहीं है सिर्फ तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को स्क्वॉड में जोड़ा गया है।

12 टेस्ट मैच खेलने वाले एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी मुकाबला मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। वह भारत के खिलाफ मार्की सीरीज के शुरुआती मैचों में टीम में जगह बनाने में असफल रहे क्योंकि वह जिम्बाब्वे टेस्ट में लगी हैमस्ट्रिंग की समस्या से उबर रहे थे, जिसके कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा।

Team India shattered England pride at Edgbaston but a shameful record was  added to the name of Asian teams एजबेस्टन में भारत ने चकनाचूर किया इंग्लैंड  का घमंड, मगर एशियाई टीमों के

एटकिंसन के आने से इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक को और मजबूती मिलेगी। मेजबानों ने दूसरे टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर को स्क्वॉड में जोड़ा था, मगर उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया। हालांकि उम्मीद है कि लॉर्ड्स के मैदान पर यह दोनों एक साथ इंग्लैंड के लिए वापसी करेंगे।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबानों ने भारत को 5 विकेट से धूल चटाई थी। अब एजबेस्टन में भारत ने तिरंगा लहरा अंग्रेजो को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

ये भी पढ़ें: एजबेस्टन किला ढहाकर शुभमन कह गए बड़ी बात, बोले- मेरी वजह से सीरीज में ऐसा हुआ तो खुशी होगी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More