ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खोला पंजा, मगर इस हरकत के लिए वेस्टइंडीज के बॉलर को मिल सकती है कड़ी सजा
5 months ago | 5 Views
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने खतरनाक गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की। जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों का शिकार किया, लेकिन उनकी एक हरकत उन पर भारी पड़ सकती है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी उनको सजा सुना सकती है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।
दरअसल, वेस्टइंडीज के हीरो जेडन सील्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन पैट कमिंस को आउट किया, लेकिन उन्होंने जिस तरह का सेंड ऑफ यानी विदाई कमिंस को दी, उससे उनकी मुश्किल बढ़ सकती है। आईसीसी उन्हें कड़ी सजा दे सकती है। कमिंस ने 18 गेंदों पर 28 रन बनाए। कमिंस ने सील्स के खिलाफ एक शॉट जड़ा था। इसके बाद मिड-ऑफ पर वे क्रैग ब्रैथवेट के हाथों में कैच आउट हो गए।
उधर, सील्स ने अपनी हताशा तब दिखाई जब वह कमिंस ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तो उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान को ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया। आधुनिक खेल में इसे एक बड़ी गलती माना जाता है। बल्लेबाज को आउट करने के बाद सेंडऑफ देना अब पुरानी बात हो गई है। ICC के मौजूदा कानूनों के तहत इस पर सख्त पाबंदी है। ICC की आचार संहिता का अनुच्छेद 2.5 "ऐसी भाषा, हरकत या हाव-भाव का इस्तेमाल करने से मना करता है जो बल्लेबाज को आउट होने पर अपमानित करे या जिससे बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया भड़के।"
इस वीडियो में 31 सेकेंड पर देख सकते हैं कि सील्स ने पैट कमिंस के साथ कैसा बर्ताव किया। जेडन सील्स पर इस मामले में आईसीसी की ओर से फटकार लगनी तय है, लेकिन अगर फील्ड अंपायर और मैच रेफरी ने कुछ और नोटिस किया तो उनकी मैच फीस काटी जा सकती है। अन्यथा एक फटकार के साथ एक डिमेरिट पॉइंट उनके अनुशासनात्मक खाते में जोड़ा जा सकता है, जो आगे चलकर उनकी मुसीबत भी बड़ा सकता है।
ये भी पढ़ें: Saudi T20 League को शुरू होने से पहले ही समाप्त करने के लिए BCCI और ECB ने मिलाया हाथ, बनाया ये धांसू प्लान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # क्रिकेट




