Saudi T20 League को शुरू होने से पहले ही समाप्त करने के लिए BCCI और ECB ने मिलाया हाथ, बनाया ये धांसू प्लान

Saudi T20 League को शुरू होने से पहले ही समाप्त करने के लिए BCCI और ECB ने मिलाया हाथ, बनाया ये धांसू प्लान

5 months ago | 5 Views

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने एक बड़ा फैसला अपने-अपने टी20 टूर्नामेंटों को कमजोर होने से बचाने के लिए लिया है। बीसीसीआई और ईसीबी ने लगभग 400 मिलियन डॉलर की महत्वाकांक्षी सऊदी टी20 लीग परियोजना का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है। वैसे भी इंडियन प्लेयर तो किसी विदेशी टी20 लीग में खेलते नहीं हैं।

ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘इस महीने लॉर्ड्स में खेली गयी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान ईसीबी और बीसीसीआई ने नई T20 लीग का विरोध करने के लिए एकजुट होने पर सहमति जताई। दोनों बोर्ड इस बात पर सहमत हुए कि वे अपने खिलाड़ियों को नई प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ जारी नहीं करेंगे। दोनों बोर्ड इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी से उनके समर्थन को रोकने के लिए पैरवी भी करेंगे।’’

दूसरी ओर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) लीग में सऊदी निवेशकों के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक दिखा। इसी खबर के मुताबिक, ‘‘ऑस्ट्रेलिया से पता चली योजना के मुताबिक सऊदी अरब के एसआरजे स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स ने नई लीग की स्थापना के लिए 400 मिलियन डॉलर का निवेश करने का वादा किया है। इसमें आठ टीमें हर साल अलग-अलग स्थानों पर चार टूर्नामेंट खेलेंगी, जिसकी तुलना टेनिस के ग्रैंड स्लैम से की जा रही है।’’

34 हजार करोड़ रुपए की लीग के खिलाफ खड़ी हुई BCCI, सता रहा ये बड़ा डर | BCCI  and ECB joined hands to thwart saudi arabia t20 league

सीए का मुख्य उद्देश्य निजी निवेशक से लाभ कमाना है, क्योंकि बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी का स्वामित्व शासी निकाय और राज्यों के पास है। आईपीएल का अनुमानित मूल्य 12 बिलियन डॉलर है, जबकि ईसीबी ‘द हंड्रेड’ की आठ फ्रेंचाइजी टीमों की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच कर लगभग 700 मिलियन डॉलर कमाने की तैयारी में है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने तीन वर्ष पहले इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों को एसए20 प्रतियोगिता की फ्रेंचाइजी बेचकर लगभग 136 मिलियन डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाई थी।’’ अखबार ने यह भी बताया कि आईसीसी का संचालन वर्तमान में बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह कर रहे हैं। इस मामले में उनके भारतीय बोर्ड की इच्छा के विरुद्ध जाने की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया 180 रनों पर ढेर, एक दिन में गिरे 14 विकेट; वेस्टइंडीज में चल रहा कड़ाकेदार मैच

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बीसीसीआई     # क्रिकेट    

trending

View More