बेन स्टोक्स ने किस पर फोड़ा इंग्लैंड की हार का ठीकरा, बताए हार के 2 मुख्य कारण

बेन स्टोक्स ने किस पर फोड़ा इंग्लैंड की हार का ठीकरा, बताए हार के 2 मुख्य कारण

5 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हार का ठीकरा अपने गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों पर फोड़ा है। उन्होंने हार के 2 मुख्य कारण बताते हुए कहा कि पहला जब पहली पारी में इंग्लैंड ने 211 के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए थे तब उनके गेंदबाज भारतीय पारी को नहीं समेट पाए और टीम इंडिया ने बोर्ड पर 587 रन लगा दिए जिससे उनपर दबाव पड़ा। वहीं भारत के इस विशाल स्कोर के सामने मात्र 84 के स्कोर पर उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई थी, जिससे वह बैकफुट पर आ गए थे। हालांकि हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की ट्रिपल सेंचुरी पार्टनरशिप और दोनों बल्लेबाजों के शतकों के दम पर टीम 407 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी।

स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि खेल में दो पल ऐसे थे। उनके पांच विकेट 200 रन पर गिर जाने के बाद भी हम उन्हें आसानी से समेट नहीं पाए, जबकि हम जानते हैं कि हम ऐसा कर सकते थे। उन्होंने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया, जाहिर है कि हमारी अच्छी शुरुआत के बाद, जब वे पांच विकेट खो चुके थे और बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे। फिर, पहली पारी के जवाब में 80 रन पर पांच विकेट पर खो देना, जाहिर है कि खेल के अंत में ऐसी स्थिति में वापस आना मुश्किल होगा, जहां आप जीत की ओर बढ़ सकें।”

ben stokes reveals 2 biggest reasons why england lost second test against  india by 336 runs ind vs eng test | इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताए  हार के 2 सबसे

स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की जीत के हीरो रहे कप्तान शुभमन गिल और आकाशदीप की भी जमकर तारीफ की।

गिल को लेकर स्टोक्स ने कहा, "हेडिंग्ले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन यहां - खासकर पहली पारी में - उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।"

शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ते हुए 269 रन बनाए थे, वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने 161 रन बनाकर इंग्लैंड को हार की तरफ धकेल दिया था। इसी के साथ गिल एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नॉन ओपनर बने हैं।

वहीं इस मैच में 10 विकेट लेने वाले आकाशदीप को लेकर इंग्लैंड के कप्तान बोले, “आकाशदीप ने अपने एंगल का अच्छा इस्तेमाल किया और वह बहुत सटीक थे। वह उस दरार पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। बहुत कुशल थे।”

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की लॉर्ड्स में होगी वापसी या जीत के बाद बदलेगी भारत की रणनीति? गिल ने दिया जवाब

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # इंडिया    

trending

View More