जसप्रीत बुमराह की लॉर्ड्स में होगी वापसी या जीत के बाद बदलेगी भारत की रणनीति? गिल ने दिया जवाब

जसप्रीत बुमराह की लॉर्ड्स में होगी वापसी या जीत के बाद बदलेगी भारत की रणनीति? गिल ने दिया जवाब

5 months ago | 5 Views

शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटाकर 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। लीड्स में खेले गए पहले मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने तेज गेंदबाजी आक्रमण का भार अच्छे से संभाला। सिराज ने 7 तो आकाशदीप ने 10 विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में सवाल यह है कि शुभमन गिल लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ जाएंगे या फिर जसप्रीत बुमराह की टीम में एंट्री होगी?

जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल से जसप्रीत बुमराह की वापसी पर सवाल किया गया तो उन्होंने एक शब्द में ही सारी कहानी साफ कर दी।

लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के लिए बुमराह की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर गिल का जवाब सीधा और आत्मविश्वास से भरा था: “निश्चित रूप से।”

japsrit bumrah update - जसप्रीत बुमराह की एजबेस्टन जीतने वाली टीम इंडिया  में एंट्री होगी या नहीं? लॉर्ड्स टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने दिया क्लीयर ...

इसका मतलब यह है कि बुमराह की वापसी से किसी एक गेंदबाज का तो पत्ता कटना तय है। एजबेस्टन टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन प्रसिद्ध कृष्णा का रहा है उसे देखकर तो यही लगता है कि यह गाज उन पर ही गिरने वाली है।

बता दें, 58 साल में भारत ने यह एजबेस्टन में पहला टेस्ट जीता है। 336 रनों की यह जीत भारत की रनों के मामले में घर के बाद अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शुभमन गिल के दोहरे शतक के दम पर 587 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन बनाने में कामयाब रही थी। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने सेंचुरी जड़ी थी। 180 रनों की बढ़त के साथ भारत ने दूसरी पारी में कप्तान के एक और दमदार शतक के दम पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेजबानों के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस स्कोर के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 271 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने इस तरह मैच 336 रनों से अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें: WTC पॉइंट्स टेबल में भारत ने खोला जीत का खाता, टॉप-2 में नहीं बना सके जगह; AUS ने छीना नंबर-1 का ताज

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीत बुमराह     # सुनील गावस्कर    

trending

View More