विराट कोहली के 'दुखभरे क्लब' में शामिल हुए बेन डकेट, IND vs ENG टेस्ट में 7 साल बाद हुआ ऐसा
5 months ago | 5 Views
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने मंगलवार को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने लीड्स के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 गेंदों में 149 रन बनाए। उनके बल्ले से 21 चौके और एक छक्का निकला। यह डकेट के टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी है। उन्होंने 150 के आंकड़ा से चूकने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक 'दुखभरे क्लब' में एंट्री की है।
दरअसल, डकेट इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट मैचों में 149 रन बनाकर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों देशों के बीच टेस्ट में सात साल बाद यह नजारा देखने को मिला। उनसे पहले कोहली और केएल राहुल 149 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। दोनों को साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर यह दुख झेलना पड़ा था। कोहली तब बर्मिंघम और राहुल द ओवल में 150 का आंकड़ा छूने से महज एक रन से रह गए थे। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस टावरे ने 1981 में दिल्ली में भारत के खिलाफ टेस्ट में 149 रन जोड़कर अपना विकेट गंवाया था।

डकेट ने भारत की औसत गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाकर शानदार शतक के साथ पांचवें दिन अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने जैक क्रॉली (65) के साथ पहले विकेट के लिए 188 रनों की मजबूत साझेदारी की। लंच के बाद कुछ देर बारिश होने से भारत को फायदा मिला और सुबह नाकाम रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 ओवर में 69 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने क्रॉली को स्लिप में केएल राहुल के हाथों लपकवाया।
कृष्णा ने इसके बाद पहली पारी में शतक लगाने वाले ओली पोप (आठ) को पवेलियन भेजा। दोहरे झटकों के बावजूद डकेट ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। शार्दुल ठाकुर ने डकेट और हैरी ब्रूक को लगातार गेंदों पर अपने जाल में फंसाया। इंग्लैंड ने 371 रन का टारगेट चेज करते हुए चाय ब्रेक तक चार विकेट पर 269 रन बना लिए थे। मेजबान टीम को आखिरी सेशन में सिर्फ 102 रन की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: काश ऐसा होता तो...कप्तान शुभमन गिल का हार के बाद छलका दर्द, दो चीजों का सबसे ज्यादा अफसोस
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली # राहुल वैद्य




