काश ऐसा होता तो...कप्तान शुभमन गिल का हार के बाद छलका दर्द, दो चीजों का सबसे ज्यादा अफसोस

काश ऐसा होता तो...कप्तान शुभमन गिल का हार के बाद छलका दर्द, दो चीजों का सबसे ज्यादा अफसोस

5 months ago | 5 Views

शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर हार के साथ आगाज किया है। इंग्लैंड ने लीड्स में खेला गया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया। मेजबान टीम ने मंगलवार को पांचवें दिन 371 रनों का टारगेट चेज किया। यह गिल का बतौर टेस्ट कप्तान पहला मैच था। हार के बाद गिल का दर्द छलका है। उन्हें दो चीजों का सबसे ज्यादा अफसोस है। उन्होंने कहा कि मैच में कई कैच छोड़ना काफी महंगा पड़ा। उन्होंने साथ ही निचले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा रन नहीं बनने को अहम कारण करार दिया।

गिल ने कहा कि काश भारत लीड्स टेस्ट में 430 के आसपास टारगेट दे पाता तो कहानी कुछ और हो सकती थी। हालांकि, सोमवार को टीम इंडिया दूसरी पारी में 364 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में आखिरी छह विकेट 77 रन के भीतर गिर गए थे। उपकप्तान और स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक ठोका जबकि गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भी सेंचुरी जमाईं लेकिन उसके बावजूद भारत दोनों पारियों में अपेक्षित बड़ा स्कोर नहीं बना सका। भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए थे।

Shubman Gill Statement After India lost to England in 1st Test Captain Says  we were thinking around 430 and declare काश ऐसा होता तो...कप्तान शुभमन गिल  का हार के बाद छलका दर्द,

गिल ने मैच के बाद कहा, ''यह शानदार टेस्ट मैच था। हमारे पास मौके थे लेकिन हमने कैच छोड़े और निचले क्रम से भी रन नहीं बने। लेकिन टीम पर गर्व है और कुल मिलाकर अच्छा प्रयास था। कल (सोमवार) हम 430 के करीब रन बनाकर पारी घोषित करने की सोच रहे थे लेकिन निचले क्रम पर रन नहीं बनने से मुश्किल हो गई।'' उन्होंने कहा, ''हमने निचले क्रम के योगदान पर बात की लेकिन यह इतनी जल्दी (विकेटों का पतन) हो गया। हमें आने वाले मैचों में इसमें सुधार करना होगा।'' उन्होंने कैच छूटने पर फील्डर्स का बचाव करते हुए कहा, ''इस तरह की विकेटों पर आसानी से मौके नहीं मिलते। यह युवा टीम है और सीख रही है। उम्मीद है कि इन पहलुओं पर आगे बेहतर प्रदर्शन होगा।''

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सभी पांच टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। उन्हें वर्कलोड मैनेज करने के चलते आराम दिया जाएगा। बुमराह कौन से मैच खेलेंगे? फिलहाल, गिल ने इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा। बुमराह की उपलब्धता पर पूछे जाने पर कप्तान ने कहा, ''हम मैच दर मैच देखेंगे। दूसरे टेस्ट के करीब आने पर फैसला लिया जाएगा।'' सीरीज का दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिघम में आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के माथे पर लगा बदनुमा दाग, इतिहास में पहली बार किसी टीम को मिली इतनी शर्मनाक हार

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # विराट कोहली     # श्रेयस अय्यर    

trending

View More