बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को पहले T20I में चटाई धूल; इतिहास में चौथी बार हुआ ऐसा

बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को पहले T20I में चटाई धूल; इतिहास में चौथी बार हुआ ऐसा

4 months ago | 5 Views

बांग्लादेश वर्सेस पाकिस्तान तीन मैच की T20I सीरीज का आगाज कल यानी रविवार, 20 जुलाई को खेले गए पहले मुकाबले से हुआ। BAN vs PAK पहला T20I ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 109 रनों पर सिमट गई। इसके बाद बांग्लादेश ने 110 रनों का पीछा 15.3 ओवर में कर लिया। बांग्लादेश के हीरो सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन एमोन रहे, जिन्होंने 56 रनों की नाबाद पारी खेली। परवेज को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में चौथा मौका है जब बांग्लादेश ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान को धूल चटाई हो।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले 6 ओवर में ही टीम ने 41 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। सैम अयूब, मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान आगा जैसे बल्लेबाज सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटे।

सलामी बल्लेबाज फखर जमन एक छोर संभाले हुए थे, मगर 12वें ओवर में खुशदिल के साथ हुई तालमेल में कमी के कारण वह रन आउट हो गए। फखर 44 रनों के साथ टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया।

पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फखर जमन के अलावा उनका कोई बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। अब्बास अफरीदी 22 रनों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

Asian Mixed Championship: भारत एशियाई मिश्रित बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप के  अंतिम-8 में, यूएई को दी मात

110 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन तमीम और कप्तान लिटन दास 1-1 के निजी स्कोर पर पवेलिटन लौट गए थे। बांग्लादेश ने 2.2 ओवर में 7 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। तब परवेज हुसैन एमोन को तौहीद हृदॉय का साथ मिला और दोनों ने मिलकर ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि जीत की राह भी दिखाई।

80 के स्कोर पर बांग्लादेश को तीसरा झटका तौहीद हृदॉय के रूप में लगा जो 36 के निजी स्कोर पर अब्बास अफरीदी का शिकार बने। हालांकि परवेज हुसैन एमोन ने टीम को जीत दिलाकर ही राहत की सांस ली।

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 22 जुलाई को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को किसकी नजर लगी! 4 खिलाड़ी हुए चोटिल; प्लेइंग XI को लेकर बढ़ी शुभमन गिल-गौतम गंभीर की टेंशन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More