टीम इंडिया को किसकी नजर लगी! 4 खिलाड़ी हुए चोटिल; प्लेइंग XI को लेकर बढ़ी शुभमन गिल-गौतम गंभीर की टेंशन
4 months ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। मुकाबले को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय बचा है, मगर टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन चोटिल हुए, वहीं आकाशदीप कमर के दर्द से परेशान है। अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में गेंद लग गई थी और उन्हें टांके भी आए हैं। अब खबर आ रही है कि हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी भी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। रेड्डी को जिम के दौरान चोट लगी। रिपोर्ट्स हैं कि उनके घुटने का लिगामेंट फट गया है, जिस वजह से वह आगामी दोनों मैच नहीं खेल पाएंगे।
खिलाड़ियों की बढ़ती चोट ने गौतम गंभीर और शुभमन गिल की प्लेइंग XI को लेकर मुश्किलें बढ़ा दी है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सीरीज के तीन ही मैच खेलने वाले हैं। वह अभी तक दो मुकाबले खेल चुके हैं। उम्मीद थी कि मैनेचेस्टर में उन्हें आराम मिल सकता है और अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं।

मगर अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस सेशन के दौरान फॉलो थ्रू में गेंद पकड़ने के प्रयास में चोट लग गई। वहीं एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे आकाशदीप भी कमर दर्द से परेशान कर रहे हैं।
अब नीतीश रेड्डी के चोटिल होने के बाद तो यह तय हो गया है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में खेलेंगे। नहीं तो टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी कमजोर हो जाएगा।
आराम तो मोहम्मद सिराज को भी देने की जरूरत है, वह सीरीज के पहले तीन मैचों में खूब पसीना बहा चुके हैं मगर अब उनको भी रेस्ट देना मुश्किल नजर आ रहा है।
नीतीश रेड्डी को तो शार्दुल ठाकुर सीधा-सीधा रिप्लेस कर सकते हैं, मगर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा ये देखने वाली बात होगी। रिपोर्ट्स हैं कि अंशुल कंबोज को कवर के रूप में स्क्वॉड में शामिल किया गया है, मगर बीसीसीआई ने अभी तक इसका अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, शिखर धवन को बताया ‘सड़ा अंडा’; बोले- भारतीय खिलाड़ी भी निराश थे…Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




