एशिया कप प्लेइंग 11: संजू सैमसन बनाम जितेश शर्मा, किसे मिला मौका?
2 months ago | 5 Views
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम आखिरी अभ्यास सत्र सोमवार को दुबई स्थित आईसीसी में हुआ, जिसमें संजू सैमसन को दरकिनार किया गया। इससे साफ हो गया है कि सैमसन की जगह जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर तस्वीर कुछ साफ होती नजर आ रही है। सबसे ज्यादा टेंशन शुभमन गिल की टीम में वापसी के बाद संजू सैमसन को लेकर है। दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी में भारतीय टीम ने उच्च-स्तरीय आखिरी अभ्यास सत्र किया। सोमवार शाम को हुए इस सत्र में सबकी निगाहें एक कोने पर थीं, जहां संजू सैमसन एशिया कप से पहले भारत के अंतिम प्रशिक्षण सत्र से दूर अकेले बैठे थे। वह विकेटकीपिंग अभ्यास के लिए दस्ताने पहनकर सबसे पहले पहुंचे थे। लेकिन, जैसे ही बल्लेबाजी रोटेशन शुरू हुआ सैमसन अकेले नजर आए।

जितेश, शिवम, तिलक और पंड्या के बाद नहीं कराई बल्लेबाजी
केरल के इस बल्लेबाज ने अपनी पिछली दस टी20 पारियों में तीन शतक लगाए हैं, लेकिन उन्हें अंतिम अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। वह पैड पहने नेट्स के आसपास मंडराते रहे, लेकिन जितेश शर्मा, शिवम दुबे, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने बारी-बारी से मैदान पर बल्लेबाजी की, जिसके बाद उन्हें नजरअंदाज़ कर दिया गया। इससे पिछले प्रशिक्षण सत्रों में भी, जितेश को स्वाभाविक शुरुआती खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करने के लिए प्राथमिकता दी गई थी।
ये भी पढ़ें: IND vs UAE Asia Cup Clash: 9 साल बाद किसका रहेगा पलड़ा भारी?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# एशिया कप 2025 # इंडिया # संजू सैमसन




