IND vs UAE Asia Cup Clash: 9 साल बाद किसका रहेगा पलड़ा भारी?

IND vs UAE Asia Cup Clash: 9 साल बाद किसका रहेगा पलड़ा भारी?

2 months ago | 5 Views

IND vs UAE T20 Head to Head: एशिया कप में 9 साल बाद एक बार फिर भारत का मुकाबला यूएई से होने वाला है। बुधवार 10 सितंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले जानते हैं दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है।

IND vs UAE T20 Head to Head Record: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम यूएई से होगा। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में दोनों की भिड़ंत आखिरी बार 9 साल पहले 2016 के एशिया कप में हुई थी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मैच को बड़े अंतर से जीतना चाहेगी। वहीं, मुहम्मद वसीम के नेतृत्‍व वाली यूएई की टीम किसी चमत्‍कार की उम्‍मीद से उतरेगी, क्‍योंकि हाल ही में खत्‍म हुई ट्राई सीरीज में वह एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। आइये इस मुकाबले से पहले आपको इन दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।

भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच UAE में होगा एशिया कप! क्या भारत जीतेगा 9वां  खिताब?

भारत बनाम यूएई टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत बनाम यूएई टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों का सामना सिर्फ एक बार हुआ है, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में यूएई की टीम पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 81 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में भारत ने महज 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया था। इस तरह यूएई के लिए भारत से पार पाना बहुत ही मुश्किल होगा। लेकिन, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां कब-क्‍या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।

ये भी पढ़ें: बिक नहीं रही भारत-पाकिस्तान के Asia Cup मुकाबले की टिकट, आयोजकों की बढ़ी परेशानी, विराट-रोहित हैं वजह?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# एशिया कप 2025     # शुभमन गिल     # विराट कोहली    

trending

View More