अश्विन की टीम पर लगा बॉल टैंपरिंग का आरोप, तौलिये के कारण मचा था बवाल; जांच में सामने आई सच्चाई

अश्विन की टीम पर लगा बॉल टैंपरिंग का आरोप, तौलिये के कारण मचा था बवाल; जांच में सामने आई सच्चाई

5 months ago | 5 Views

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आर अश्विन की अगुवाई वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ सीचम मदुरै पैंथर्स ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लगाए। पैंथर्स ने ड्रैगन्स पर 14 जून को सलेम में हुए मैच के दौरान ‘केमिकल (रसायन) लगे तौलिये का इस्तेमाल’ करके गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। हालांकि बाद में डिंडीगुल ड्रैगन्स और उनके टीम के कप्तान आर अश्विन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग द्वारा गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है।

क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि उसकी समीक्षा में उक्त खेल में गेंद से छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला। यह समझा जाता है कि इन तौलियों को राज्य क्रिकेट संघ ने गेंद के गीला होने पर उसे पोंछने के लिए मुहैया कराया था। गेंद को सुखाने का काम मैदानी अंपायरों की मौजूदगी में किया गया। टीएनपीएल ने ऐसे में पैंथर्स से अपने आरोपों को ‘पुष्ट’ करने के लिए जल्द से जल्द सबूत पेश करने को कहा है।

टीएनपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रसन्ना कन्नन ने पैंथर्स को भेजे ईमेल में लिखा, ‘‘आरोप बाद में (मैच खत्म होने के बाद) लगाए गए। यह बिना किसी सबूत के अटकलों पर आधारित लग रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह टीम की आंतरिक संचार पर आधारित है।’’

रविचंद्रन अश्विन पर लगा घिनौना आरोप, लग सकता है बैन | R Ashwin Faces Ball  Tampering Allegations in Tamil Nadu Premier League 2025

कन्नन ने आगे कहा कि मैच के दौरान या बाद में मैदानी अंपायरों या मैच रेफरी द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। उन्होंने कहा, ‘‘ जिन तौलियों पर सवाल उठाया गया है, वे टीएनसीए द्वारा जारी की गई थी और दोनों टीमों के लिए समान रूप से उपलब्ध थीं। खेल नियंत्रण टीम (जिसमें अंपायर और मैच रेफरी शामिल थे) ने पूरे मैच के दौरान गेंद पर पूरी निगरानी रखी।’’

पता चला है कि टीएनपीएल इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक आंतरिक समिति गठित करने जा रहा है। कन्नन ने कहा, ‘‘ फ्रेंचाइजी के पास अगर विश्वसनीय और सत्यापन योग्य साक्ष्य हों तो वे 17 जून को अपराह्न तीन बजे तक स्वतंत्र जांच आयोग के लिए औपचारिक अनुरोध प्रस्तुत कर सकते हैं। वे इसके साथ ही सहायक सामग्री (वीडियो, फोटोग्राफिक या कोई और सबूत) भी प्रस्तुत कर सकते हैं।’’

इससे पहले पैंथर्स के सीईओ महेश एस ने टीएनपीएल को पत्र लिखकर गत चैंपियन ड्रैगन्स द्वारा गेंद से ‘स्पष्ट’ छेड़छाड़ का दावा किया था। अपने पत्र में महेश ने टीएनपीएल के शीर्ष अधिकारियों से तौलिये के स्रोत की जांच करने को भी कहा। सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड में हुए इस मैच में ड्रैगन्स ने पैंथर्स को नौ विकेट से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए। अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने अपने चार ओवर में 27 रन दिए। उन्होंने हालांकि सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 49 रन बनाए और ड्रैगन्स ने 12.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली और डिविलियर्स के बीच बंद हो गई थी बातचीत, अनुष्का से जुड़ा था मामला; एबी ने बताई वजह

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More