विराट कोहली और डिविलियर्स के बीच बंद हो गई थी बातचीत, अनुष्का से जुड़ा था मामला; एबी ने बताई वजह

विराट कोहली और डिविलियर्स के बीच बंद हो गई थी बातचीत, अनुष्का से जुड़ा था मामला; एबी ने बताई वजह

5 months ago | 5 Views

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स के बीच काफी गहरी दोस्ती है। एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के साथ-साथ एबी और कोहली ने आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि दोनों के बीच 2024 में बातचीत बंद हो गई थी। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने एक शो के दौरान बताया कि विराट कोहली के निजी जीवन की एक जानकारी शेयर करने पर भारतीय क्रिकेटर ने उनसे कई महीने बात नहीं की थी।

एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट डॉट काम से बताया कि करीब एक साल बाद विराट कोहली ने उनसे बातचीत फिर से शुरू कर दी थी। एबी डिविलियर्स ने कहा, ''भगवान का धन्यवाद, क्योंकि मैंने कुछ समय पहले जब वे अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे थे, तब मैंने उसको लेकर बड़ी गलती कर दी थी। हालांकि मुझे तब राहत मिली, जब उसने दोबारा बात करना शुरू कर दिया।

विराट कोहली ने ABD से बात करनी बंद की, डिविलियर्स का सनसनीखेज खुलासा | AB  de Villiers Reveals Virat Kohli Didnt Speak To Him For Months after last  year blunder

ये घटना 2024 की शुरुआत की है, जब विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। मीडिया में ये खबरें चल रही थी कि कोहली ने अनुष्का की देखभाल करने के लिए ब्रेक लिया है क्योंकि वो दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे थे और एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर गलती से इस रिपोर्ट को सही बता दिया था। उन्होंने बाद में भयानक गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी।

एबी डिविलियर्स ने अपने बचाव में कहा था, ''परिवार पहले आता है, फिर क्रिकेट, मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ी गलती की थी। वो जानकारी गलत थी और सच नहीं थी। विराट को पारिवारिक कारणों से छुट्टी लेने का पूरा अधिकार है। मुझे लगता है कि विराट के परिवार के लिए जो भी सबसे अच्छा है, वह पहले आता है। कोई नहीं जानता कि वहां क्या हो रहा है, मैं बस इतना ही कर सकता हूं कि उसे शुभकामनाएं दूं। उसके ब्रेक का कारण जो भी हो, मुझे उम्मीद है कि वह इससे मजबूत, बेहतर और तरोताजा होकर वापस आएगा।"

ये भी पढ़ें: जूनियर क्रिकेट में उम्र तय करने में रत्ती भर चूक की भी नहीं होगी गुंजाइश, BCCI कराएगा अतिरिक्त बोन टेस्ट

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # अनुष्का शर्मा    

trending

View More