इंग्लैंड से हारने के बाद वेस्टइंडीज ने आयरलैंड पर दिखाई दबंगई, T20 मैच में बनाए 256 रन और...
5 months ago | 5 Views
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज सिर्फ एक मैच की रह गई, क्योंकि दो मैच बारिश में धुल गए। तीसरा और आखिरी मैच रविवार 15 जून को ब्रीडी में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की और सीरीज भी अपने नाम की। हालांकि, इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम को करारी शिकस्त वनडे और टी20 सीरीज में इंग्लैंड से मिली थी, लेकिन कैरेबियाई टीम ने आयरलैंड पर अपनी दबंगई दिखाई और 250 रनों से ज्यादा का विशाल टारगेट आयरलैंड के सामने रखा।
इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला उस समय गलत साबित हो गया, जब वेस्टइंडीज ने बोर्ड पर 256 रन लगा दिए थे। एविन लुईस ने 44 गेंदों में 91, कप्तान शाई होप ने 27 गेंदों में 51 और कीसी कार्टी ने 22 गेंदों में 49 रन बनाए। इस तरह कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 256 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से 2 विकेट मैथ्यू हंपरीज को मिले और एक-एक विकेट मार्क अडेयर, बैरी मैकार्थी और बेंजामिन व्हाइट को मिला।
वहीं, जब टीम 257 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी तो 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 194 रन बना सकी और मुकाबला 62 रनों के अंतर से हार गई। इस तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक ही मुकाबला खेला गया तो सीरीज भी वेस्टइंडीज ने अपने नाम कर ली। 36 गेंदों में 48 रन रोस अडेयर ने बनाए, जबकि 25 गेंदों में 38 रन हैरी टेक्टर ने बनाए। 14 गेंदों में 31 रन बाद में मार्क अडेयर ने बनाए, लेकिन ये सिर्फ हार का फासला कम करने के लिए थे। वेस्टइंडीज की ओर से 3 विकेट अकील हुसैन ने चटकाए, जबकि 2 विकेट जेसन होल्डर को मिले। एक-एक विकेट रोमारियो शेफर्ड और रोस्टन चेज को मिला।
ये भी पढ़ें: कोई बुरा नहीं मानता था... रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में खेलने के अनुभव पर खुलकर बोले शुभमन गिल




